Oppo ला रहा दो स्क्रीन वाला सबसे अतरंगी Smartphone, डिजाइन देख टेंशन में आ जाएगा Samsung
Advertisement
trendingNow11486454

Oppo ला रहा दो स्क्रीन वाला सबसे अतरंगी Smartphone, डिजाइन देख टेंशन में आ जाएगा Samsung

OPPO बहुत जल्द Samsung को टेंशन देने वाला है. वो अपना फ्लिप स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में ल़न्च करने वाला है. फोन के फीचर्स और डिजाइन को देखकर आप भी दिल दे बैठेंगे...

 

Oppo ला रहा दो स्क्रीन वाला सबसे अतरंगी Smartphone, डिजाइन देख टेंशन में आ जाएगा Samsung

OPPO अपना लॉन्च ईवेंट करने वाला है, जिसमें वो अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश कर रहा है. यह ईवेंट दो दिन का होगा, जिसको Oppo Inno Day 2022 कहा जा रहा है. पहले दिन  OHealth H1, Air Glass 2, MariSilicon Y ब्लूटूथ ऑडियो SoC, और AndesBran स्मार्ट क्लाउड जैसे प्रोडक्ट्स को पेश किया गया. कंपनी ने दिन के आखिर में Oppo Find N2 सीरीज को टीज किया, जो आज ऑफिशियल होने वाला है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Oppo Find N को पेश किया था. अब इसका उत्तराधिकारी आ रहा है. आइए जानते हैं Oppo Find N2 के बारे में सबकुछ...

Oppo Find N2 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च होंगे, जिसमें दूसरा मॉडल Oppo Find N2 Flip होगा, जो सैमसंग Z Flip4 जैसा ही होगा, लेकिन डिजाइन में थोड़ा बदलाव होगा. फ्लिप फोन... यानी यह क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि फोन इंटरनेशनल मार्केट में आएगा या नहीं. 

Oppo Find N2 Flip Specs

Oppo Find N2 Flip के लीक्स सामने आ चुके हैं. फोन में दो स्क्रीन मिलेंगी. अंदर 6.8-इंच की स्क्रीन होगी. वहीं 3.2-इंच की कवर स्क्रीन होगी. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस एसओसी पर चलेगा. इसके अलावा अगर कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. 

Oppo Find N2 Flip Battery

अब तक फोल्डेबल फोन में छोटी बैटरी मिलती आ रही है. लेकिन Oppo Find N2 Flip में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी मिलेगी. फोन ColorOS 13 पर रन करेगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news