Advertisement
trendingPhotos2636494
photoDetails1hindi

पूरे घर को बीमार कर सकती है चाय की गंदी छन्नी, इन तरीकों से मिनटो में हो जाएगी साफ

दुनिया भर में लोग खूब चाय पीते हैं. चाय पीने से हमें तुरंत राहत मिलती है. दुनिया में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. हम सबके किचन में चाय की छन्नी जरूर होती है. लगातार चाय छानने से चाय की छन्नी बहुत गंदी हो जाती है. गंदी चाय की छन्नी हमारे लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है.

1/5

गंदी चाय की छन्नी से चाय छानकर पीने से हमारी हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है. इस कारण हम बीमार हो सकते हैं. चाय की छन्नी गंदी होने पर उसमें कई तरह के कीटाणु पनपने लगते हैं. इसलिए चाय की छन्नी को क्लीन रखना बहुत जरूरी होता है. अगर चाय की छन्नी बार-बार धुलने पर भी साफ नहीं होती है. तो ये तरीके आजमाने से आपकी छन्नी को अच्छी तरह से साफ हो सकती है.

 

नींबू

2/5
नींबू

बर्तन को साफ करने के लिए नींबू एक कारगर तरीका है. नींबू में एक नैचुलर क्लींजर है. नींबू से चाय की छन्नी साफ करने पर छन्नी जल्दी साफ हो जाएगी.

 

गर्म पानी

3/5
 गर्म पानी

 

गर्म पानी से छन्नी साफ करने पर छन्नी के सारे कीटाणु मर जाते हैं. इसके लिए आप पानी को गर्म कर लें और उसे सिंक में ले जाकर छन्नी पर डाल दें और स्क्रब से रगड़ दें.

 

बेकिंग सोडा

4/5
बेकिंग सोडा

 

    

बेकिंग सोडा बर्तन को साफ करने का एक कारगर उपाय है. बेकिंग पाउडर में विनेगर मिलाकर छन्नी साफ करने से आपकी गंदी छन्नी छट से साफ हो जाएगी.

 

गैस फ्लेम

5/5
 गैस फ्लेम

गंदी छन्नी को साफ करने के लिए गैस फ्लेम एक अच्छा तरीका हो सकता है. गैस को  करने केऑन करने के बाद उसके ऊपर लोहे की छन्नी को रख दें. छन्नी में जमा गंदगी छट से जल जाएगी. छन्नी के ठंडा होने के बाद लोगो उसे अच्छे से धुल लें. आपकी गंदी  छन्नी जल्दी क्लीन हो जाएगी. ये तरीका प्लास्टिक छन्नी के साथ न आजमाएं.

 

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 

 

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़