Delhi Chunav Result 2025 Live: मुस्लिम बहुल सीटों पर बड़ा उलटफेर, AAP के अमानतुल्लाह ओखला सीट से पीछे, BJP ने बनाई बढ़त
Advertisement
trendingNow12636767

Delhi Chunav Result 2025 Live: मुस्लिम बहुल सीटों पर बड़ा उलटफेर, AAP के अमानतुल्लाह ओखला सीट से पीछे, BJP ने बनाई बढ़त

Delhi Election Result 2025 Live: क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Delhi Chunav Result 2025 Live: मुस्लिम बहुल सीटों पर बड़ा उलटफेर, AAP के अमानतुल्लाह ओखला सीट से पीछे, BJP ने बनाई बढ़त
LIVE Blog

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन फिर बीजेपी ने जोरदार बढ़त बना ली है. अब अगर यह बढ़त निर्णायक होगी तो दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही समय में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है. इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी है जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद है. कांग्रेस भी खाता खोलने की जुगत में है. क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पल-पल अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे..

08 February 2025
09:05 AM

सत्येंद्र जैन भी पीछे... इधर प्रवेश वर्मा आगे,  कई दिग्गज उलटफेर का शिकार

जनकपुरी से AAP उम्मीदवार प्रवीण कुमार, करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा, किराड़ी से AAP के अनिल झा आगे हैं. नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा लगातार आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से बीजेपी के सतीश जैन आगे चल रहे हैं. 

08:56 AM

Delhi chunav result live: कई दिग्गज आगे-पीछे

ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से अमानतुल्लाह खान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत, करावल नगर से कपिल मिश्रा, मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना और राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने बढ़त बनाई है.

08:40 AM

केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पीछे.. आतिशी कालकाजी से पीछे, 

- नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल..जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी से आतिशी पीछे चल रही हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा भी पीछे हैं. दिल्ली चुनाव के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती बढ़त के बाद आम आदमी पार्टी  पिछड़ गई है.

08:27 AM

Live: आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर, ऊपर-नीचे हो रहे रुझान

- दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. कांटे की टक्कर के बाद अब आम आदमी पार्टी पीछे चल रही है. बीजेपी 20 सीटों पर आगे हो गई है. जबकि आप ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने भी एक सीट पर बढ़त बनाई है. देखना है कि आगे क्या होता है.

08:15 AM

Delhi Result Live: आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर, 10-10 सीटों पर आगे

दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर है और अभी तक की गिनती के मुताबिक दोनों पार्टियां दस-दस सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अब देखना होगा कि ये आंकड़ा किस करवट बैठेगा.

08:09 AM

Live: प्रवेश वर्मा बोले- बीजेपी की जीत पक्की

- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "सभी एग्जिट पोल बीजेपी की स्पष्ट जीत का संकेत दे रहे हैं. मैंने भगवान हनुमान और शनि देव से प्रार्थना की है कि बीजेपी की सरकार दिल्ली में बने, ताकि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा काम कर सकें."

08:01 AM

Live: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर काउंटिंग शुरू..आ गया पहला रुझान

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 पर काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई है. पहला रुझान आ गया है. एक सीट पर आप को बढ़त जबकि एक सीट पर बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है.

07:32 AM

अलका लांबा बोलीं- जनता का फैसला होगा स्वीकार

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि मैंने अपना चुनाव प्रचार कालका जी के दर्शन के साथ शुरू किया... हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, उसे हम स्वीकार करेंगे.

07:20 AM

Result Live: सौरभ भारद्वाज बोले- चौथी बार सीएम बनेंगे केजरीवाल

ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप सरकार को हटाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी के साथ है. मुझे विश्वास है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने जा रही है और कुछ ही दिनों में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और सरकार बनेगी... आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.

07:10 AM

Delhi Chunav Result 2025 Live: सतीश उपाध्याय ने कहा- दिल्ली में 'कमल' खिलेगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर मालवीय नगर से बीजेपी नेता और उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा की जिस तरह देश विकसित भारत बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी 'कमल' खिलेगा... आम आदमी पार्टी की हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल जनता के मूड को दिखाते हैं.

07:02 AM

Chunav Result Live: मतगणना केंद्रों पर जमा हो रही भीड़

06:55 AM

Delhi Chunav Result 2025 Live: आप उम्मीदवार प्रवेश रतन क्या बोले?

पटेल नगर से AAP उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा, "हमें अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. AAP दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

06:50 AM

Delhi Chunav Result Live: परिणामों से पहले मंदिर पहुंच रहे कई उम्मीदवार

- ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "मां कालका के दरबार में आशीर्वाद लेने आई हूं. हर शुभ कार्य आशीर्वाद से शुरू करती हूं. जनता के स्नेह और उत्साह देखते हुए मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं.

06:38 AM

Delhi Chunav Result 2025 Live: रिज्लट से पहले क्या बोले सिसोदिया

जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने मतगणना से पहले स्वामीनारायण मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं. दिल्ली के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है, खासकर बच्चों की शिक्षा को लेकर हमें और काम करना है."

06:30 AM

Delhi Election Result 2025 Live: क्या आप और कांग्रेस का गठबंधन होगा? रिजल्ट से पहले ही बोले संदीप दीक्षित

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा गठबंधन को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है, यह हाईकमान का फैसला है। पहले वोटों की गिनती होने दें, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

06:04 AM

इस बार दिल्ली चुनाव में हुआ था 60.54 प्रतिशत मतदान

- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल रहीं, जबकि 403 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी मतदान में भाग लिया. मतगणना शनिवार को होगी. कई ‘एग्जिट पोल’ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का, जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों के मुकाबले कोई खास बढ़त हासिल नहीं होने का पूर्वानुमान किया गया है. हालांकि, दो एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी(आप) की जीत का पूर्वानुमान किया है. दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में केवल 56 प्रतिशत लोगों ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पांच फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था और चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार हैं.

05:40 AM

Delhi Election Result 2025 Live: कौन बनेगा दिल्ली का किंग, कुछ देर में रिजल्ट का काउंटडाउन

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही घंटों में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी है जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद है. कांग्रेस भी खाता खोलने की जुगत में है. क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं, सभी हॉट उम्मीदवारों समेत रिजल्ट की बड़ी हलचल के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें और पल-पल अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news