क्या एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं उद्धव गुट के नेता? 'ऑपरेशन टाइगर' की सच्चाई आ गई सामने
Advertisement
trendingNow12636544

क्या एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं उद्धव गुट के नेता? 'ऑपरेशन टाइगर' की सच्चाई आ गई सामने

Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के कई नेता उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. हालांकि इसे लेकर के (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे की भी प्रतिक्रिया आई है. 

क्या एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं उद्धव गुट के नेता? 'ऑपरेशन टाइगर' की सच्चाई आ गई सामने

Maharashtra News: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है. गठबंधन और सरकार को लेकर लगातार सियासत होती रहती है. इसी बीच फडणवीस सरकार के मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) के कई नेता उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. हालांकि (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने इसे निराधार बताया है. इस अफवाह की वजह क्या है. 

अंबादास दानवे ने कहा, "राजनीति में सभी सबके संपर्क में रहते हैं. अगर मैं कहूंगा कि उदय सामंत मेरे संपर्क में हैं, तो उसका कोई मतलब नहीं है. मेरे हिसाब से ये लोग बेवजह मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.  महाराष्ट्र में ऑपरेशन टाइगर्स चलने को लेकर उन्होंने कहा, "अब उनके पास कोई टाइगर नहीं रह गया है. 

दरअसल, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के कई विधायक, सांसद, पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. 'ऑपरेशन टाइगर' 3 महीने के अंदर सफल होगा. दिल्ली में आप के भाजपा पर उनके उम्मीदवारों के खरीदने के आरोप को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "भाजपा को भी पता है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है. इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं, ऐसे ऑपरेशन होते रहते हैं. हर बार हर ऑपरेशन सफल नहीं होता है.

महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना को लेकर उन्होंने कहा, "हमने पहले भी कहा था कि लाडली बहन योजना कंडीशन के आधार पर थी, लेकिन चुनाव के समय उन्होंने इस कंडीशन को नहीं देखा और चुनावी जुमला करके सभी को पैसे बांट दिए. यह सिर्फ वोट के लिए प्रलोभन था. मेरा मानना है कि लाडली बहन योजना से 50 प्रतिशत लाभान्वित अभी भी कम होंगे. 

महाराष्ट्र में 'आनंदाचा शिधा योजना' और 'शिव भोजन' के बंद होने पर अंबादास दानवे कहा, " 'आनंदाचा' का बंद होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर 'शिव भोजन' बंद होगा तो हम आवाज उठाएंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "पुलिस का काम है लॉ एंड ऑर्डर को संभालना. लेकिन वोटर आईडी को चेक करना पुलिस नहीं, चुनाव आयोग का काम है, ऐसा लग रहा है कि भाजपा वोट प्राप्त करने के लिए पुलिस का उपयोग कर रही है.  (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news