दिल्ली में तेज हवा के बाद अब बढ़ेगी गर्मी, उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, कश्मीर-हिमाचल में गिरेगी बर्फ
Advertisement
trendingNow12636748

दिल्ली में तेज हवा के बाद अब बढ़ेगी गर्मी, उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, कश्मीर-हिमाचल में गिरेगी बर्फ

Today Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के बाद अब तापमान बढ़ सकता है. वहीं पंजाब-हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

दिल्ली में तेज हवा के बाद अब बढ़ेगी गर्मी, उत्तराखंड में बरसेंगे बादल, कश्मीर-हिमाचल में गिरेगी बर्फ

Today Weather Update: दिल्ली NCR में पिछले 2 दिनों से तेज हवा चल रही थीं. ठंड हवाओं के बाद अब मौसम बदलने की उम्मीद है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को 10-20km प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 8 फरवरी 2025 से तापमान बढ़ने लगेगा. इससे हवाओं की रफ्तार भी धीमी पढ़ जाएगी. कई जगहों पर सुबह के समय कोहरा भी रह सकता है. 

पहाड़ों पर बर्फबारी 
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. नारकंडा, कुफरी, केलांग और मनाली में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल में बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान 3-11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. उत्तराखंड में आज 8 फरवरी 2025 को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. 

राजस्थान में बढ़ी ठंड 
राजस्थान में भी ठंडी हवाओं के कारण कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक बीते शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को राज्य के कई इलाको में तापमान 21-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक राजस्थाान में मौसम शुष्क रह सकता है. प्रदेश के फतेहपुर इलाके में 2.1 डिग्री सेल्सियस के साथ अबतक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 

पंजाब-हरियाणा में होगी बारिश 
पंजाब-हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहेंगे. वहीं कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. 9-11 फरवरी 2025 तक बारिश पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर की ओर शिफ्ट हो सकती है. वहीं 9-10 फरवरी को बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि कई इलाकों में धूप भी खिली रह सकती है, जिससे सर्दी-गर्मी दोनों का एहसास हो रहा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news