Trending Photos
Meta (Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी) ने अमेरिका में क्रिएटर्स को अपनी प्लेटफॉर्म्स पर जोड़ने के लिए $5,000 (करीब ₹4.31 लाख) तक की पेशकश की है. यह कदम “ब्रेकथ्रू बोनस प्रोग्राम” के तहत उठाया गया है, जो खासतौर पर TikTok क्रिएटर्स को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है. अमेरिका में TikTok के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ने के बीच Meta इस मौके को भुनाने की कोशिश कर रही है.
TikTok के बैन का खतरा
TikTok, जिसके अमेरिका में 170 मिलियन यूजर्स हैं, उस पर सरकार की कड़ी निगरानी के चलते प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. यह प्लेटफॉर्म कई क्रिएटर्स की आजीविका का प्रमुख साधन बन चुका है. TikTok पर प्रतिबंध या अन्य सीमाएं लागू होने की स्थिति में, Meta ने खुद को एक बेहतर विकल्प के रूप में पेश किया है.
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, ByteDance (TikTok की पैरेंट कंपनी) को या तो TikTok को बेचने या इसे अमेरिका में बंद करने का ऑप्शन दिया गया है. सरकार ने इसे “विदेशी दुश्मन” (चीन) के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म बताया है, जिससे डेटा सुरक्षा को खतरा बताया जा रहा है.
Meta का ब्रेकथ्रू बोनस प्रोग्राम
Meta की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस प्रोग्राम के लिए क्रिएटर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा:
1. नियम
• फेसबुक पर 20 ओरिजिनल रील्स और इंस्टाग्राम पर 10 रील्स पोस्ट करनी होंगी.
• हर 30 दिनों में यह प्रक्रिया 90 दिनों तक करनी होगी.
• रील्स पूरी तरह ओरिजिनल होनी चाहिए और किसी अन्य प्लेटफॉर्म से रीपोस्ट नहीं की जा सकती.
2. किसे मिलेगा फायदा?
यह प्रोग्राम केवल उन क्रिएटर्स के लिए है, जो पहली बार Facebook या Instagram से जुड़ रहे हैं. Meta का यह कदम क्रिएटर्स को TikTok जैसे प्लेटफॉर्म्स से हटाकर अपने प्लेटफॉर्म्स पर लाने का है.
Meta के प्लेटफॉर्म्स में बदलाव
Meta अपने प्लेटफॉर्म्स को TikTok जैसा बनाने की दिशा में काम कर रही है. जैसे- Instagram प्रोफाइल्स अब पारंपरिक स्क्वायर पोस्ट के बजाय रेक्टैंगुलर पोस्ट और वीडियो दिखा रहे हैं. TikTok के वर्टिकल वीडियो लेआउट से प्रेरित बदलाव हर किसी को पसंद नहीं आए हैं. Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने Threads (Meta का X/ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म) पर माना कि इन बदलावों के बारे में यूजर्स को पहले से जानकारी नहीं देना उनकी गलती थी.
Meta के नए फीचर्स
• एफिलिएट लिंक: वीडियो में डायरेक्ट एफिलिएट लिंक जोड़ने का ऑप्शन.
• ब्लू चेक वेरिफिकेशन: सब्सक्रिप्शन अब फ्री किया गया है.
• “Edits” ऐप: यह वीडियो एडिटिंग ऐप ByteDance के CapCut से मिलता-जुलता है.