TV Richest Actors: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसी के साथ-साथ वे टीवी के फेमस स्टार्स को नेटवर्थ के मामले में अच्छी खासी टक्कर देते है. आइए जानते है कि टीवी इंडस्ट्री का सबसे अमीर स्टार कौन है.
TV Richest Actors: टीवी इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं. जिन्हें फैंस दिल खोलकर अपना प्यार देते है. कई टीवी स्टार्स की फैन फॉलोइंग ही नहीं बल्कि उनकी कमाई भी बॉलीवुड स्टार्स से काफी ज्यादा है. इस लिस्ट में आप सभी की पसंदीदा ली गांगुली से लेकर कपिल शर्मा तक का नाम शामिल है. आइए देखिए कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है.
इस लिस्ट में सबसे पहले कॉमेडी किंग यानी कपिल शर्मा का नाम आता है. इन दिनों एक्टर अपने फेमस शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे कि ये एक्टर एक एपिसोड का लाखों रुपये चार्ज करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कपिल शर्मा की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है. कपिल टीवी इंडस्ट्री के सबसे रईस स्टार हैं.
टीवी इंडस्ट्री में करण कुंद्रा कई फेमस शो में नजर आ चुके हैं. सबसे अमीर होने की लिस्ट में करण कुंद्रा दूसरे नंबर पर आते है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो करीब 91 करोड़ के मालिक है. करण कुंद्रा एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेमस शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 47 करोड़ रुपये है. दिलीप जोशी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
'अनुपमा' सीरियल की फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने किरदार को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपये हैं. रुपाली गांगुली अपने एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
'ये है मोहब्बतें' की फेम एक्ट्रेस इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्यांका त्रिपाठी 37 करोड़ रुपए की मालकिन है. दिव्यांका अपने एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़