देव आनंद, किशोर कुमार, मजरूह सुल्तानपुरी… PM मोदी ने बॉलीवुड का नाम लेकर कैसे कांग्रेस पर किया हमला
Advertisement
trendingNow12634717

देव आनंद, किशोर कुमार, मजरूह सुल्तानपुरी… PM मोदी ने बॉलीवुड का नाम लेकर कैसे कांग्रेस पर किया हमला

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी, देव आनंद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का जिक्र किया. 

 देव आनंद, किशोर कुमार, मजरूह सुल्तानपुरी… PM मोदी ने बॉलीवुड का नाम लेकर कैसे कांग्रेस पर किया हमला

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी पर 'लोकतंत्र विरोधी' है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला है. पीएम ने मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी, देव आनंद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का जिक्र किया और बताया कि उनके साथ कांग्रेस ने बुरा बर्ताव किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू के पीएम रहते हुए हुए मुंबई में मजदूरों की हड़ताल हुई थी. हड़ताल के दौरान मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता सुनाई थी. इसके बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया था. वहीं मशहूर अभिनेता बलराज साहनी को भी सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने उस समय एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वीर सावरकर पर एक कविता लिखी थी और वे इसे आकाशवाणी पर गाना चाहते थे, लेकिन उन्हें आजीवन आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) से प्रतिबंधित कर दिया गया. 

इसके अलावा पीएम ने इंदिरा गांधी सरकार के दौरान आपातकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तानाशाही का आरोप लगाया और देव आनंद और किशोर कुमार की कहानियों को याद किया. पीएम ने कहा अभिनेता देव आनंद की सभी फिल्में दूरदर्शन पर प्रतिबंधित कर दी गई थीं, क्योंकि उन्होंने आपातकाल का समर्थन करने से इनकार कर दिया था. साथ ही कहा कि जब किशोर कुमार ने उनके (कांग्रेस) लिए गाने से इनकार कर दिया, तो उनके सभी गाने ऑल इंडिया रेडियो से प्रतिबंधित कर दिए गए. इस देश ने आपातकाल का दौर भी देखा है और संविधान की भावना को कैसे कुचला गया ये भी पूरा देश यह जानता है. ये सब केवल सत्ता के लिए किया गया था. मैं आपातकाल के दिनों को नहीं भूल सकता. इसके अलावा पीएम ने अपने भाषण में कई बातों का जिक्र किया. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news