LED Bulb with Bluetooth Speaker: आजकल मार्केट में ऐसे कई LED बल्ब उपलब्ध हैं, जिनमें ब्लूटूथ स्पीकर लगा होता है. यह बल्ब न सिर्फ रोशनी देते हैं बल्कि आपके मूड के हिसाब म्यूजिक भी बजाते हैं. आइए आपको इन बल्ब के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
LED Bulb: एक ऐसा बल्ब जिसमें धांसू म्यूजिक बजे और जिसको आप रिमोट से कंट्रोल भी कर सकें, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है. आजकल मार्केट में ऐसे कई LED बल्ब उपलब्ध हैं, जिनमें ब्लूटूथ स्पीकर लगा होता है. यह बल्ब न सिर्फ रोशनी देते हैं बल्कि आपके मूड के हिसाब म्यूजिक भी बजाते हैं. ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आने वाले ये बल्ब काफी यूजफुल होते हैं. आइए आपको इन बल्ब के बारे में डिटेल में बताते हैं.
इन बल्बों की कुछ खास बातें
म्यूजिक और लाइट - इन बल्बों को ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है.आप अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट चला सकते हैं और बल्ब के रंग को भी बदल सकते हैं.
रिमोट कंट्रोल - इन बल्बों को रिमोट कंट्रोल के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है. आप बल्ब की रोशनी की बाइटनेस और कलर को आसानी से बदल सकते हैं.
एनर्जी एफिशियंट - ये बल्ब आम बल्बों की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होते हैं. इसका मतलब है कि यह बिजली की भी बचत करते हैं.
यह भी पढे़ं - BSNL का धांसू रिचार्ज प्लान, साल भर तक रोज मिलेगा 3 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत सिर्फ...
कहां से खरीदें
आप इन बल्बों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स जैसे अमेनज, फ्लिपकार्ड आदि से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन्हें लोकल मार्कट से भी खरीद सकते हैं. आप इन बल्ब को 200 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढे़ं - गर्मी से पहले खरीद लाएं नागपुरी कूलर, कम कीमत में मिलेगी AC वाली ठंडक
इस बल्ब क्यों खरीदें
मूड को बदलना - अलग-अलग रंगों और म्यूजिक के जरिए आप अपने घर के माहौल को बदल सकते हैं.
पार्टी - आप इन बल्बों का इस्तेमाल पार्टी या किसी खास मौके पर भी कर सकते हैं.
घर को स्मार्ट बनाना - ये बल्ब आपके घर को और स्मार्ट बना सकते हैं. इन बल्बों से आप अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते हैं.