JBL Bar सीरीज घर को बना देगी सिनेमा हॉल, डॉल्बी एटमॉस से है लैस
Advertisement
trendingNow11532577

JBL Bar सीरीज घर को बना देगी सिनेमा हॉल, डॉल्बी एटमॉस से है लैस

JBL Bar Series: JBL Bar सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है इसकी जबरदस्त ऑडियो क्वॉलिटी जो आपको भी पसंद आएगी, म्यूजिक के नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस के लिए ये सीरीज बेस्ट है.  

JBL Bar सीरीज घर को बना देगी सिनेमा हॉल, डॉल्बी एटमॉस से है लैस

Sound Bar: HARMAN Kardon के JBL की तरफ से Bar सीरीज साउंडबार भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं. इनमें नए Bar2.1DB_MKII, Bar500, Bar800, और Bar1000 शामिल हैं, जो Dolby Atmos के साथ आते हैं. इनमें ग्राहकों को JBL One ऐप के लिए सपोर्ट दिया गया है. 

जेबीएल बार साउंडबार: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

JBL Bar2.1 DB_MKII की बात करें तो इसमें 300W के साउंड आउटपुट और एक वायरलेस डाउन-फायरिंग सबवूफर दिया जाता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए, ईएआरसी एचडीएमआई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है. 

JBL Bar500 में 10 इंच का वायरलेस डाउन-फायरिंग सबवूफर मिलता है और यह 590W का आउटपुट देता है. ते  5.1 चैनल के लिए सपोर्ट करता है. साउंडबार जेबीएल सिग्नेचर साउंड के साथ डॉल्बी एटमॉस और मल्टीबीम सराउंड साउंड के साथ आता है. इसमें PureVoice तकनीक और 4K डॉल्बी विजन पासथ्रू के साथ एचडीएमआई ईएआरसी ऑफर किया गया है. 

JBL Bar800 की बात करें तो ये 720W का साउंड आउटपुट देते हैं और इसमें 10 इंच का वायरलेस डाउन-फायरिंग सबवूफर मिलता है. ये डॉल्बी एटमॉस 3डी सराउंड साउंड, जेबीएल सिग्नेचर साउंड और एचडीएमआई ईएआरसी के साथ आता है. 

हाई-एंड JBL Bar1000 880W साउंड आउटपुट देता है साथ ही इसमें 10-इंच वायरलेस डाउन-फायरिंग सबवूफर दिया गया है. Dolby Atmos के साथ JBL सिग्नेचर साउंड और DTS:X के साथ आता है.अगर बात की जाए कीमत की तो ये सीरीज 34,999 रुपये से शुरू होती है और 1,29,999 रुपये तक जाती है. ये धमाकेदार म्यूजिक क्वॉलिटी ऑफर करते हैं जो आपको भी पसंद आएगी और ये क्वॉलिटी आपके घर को थिएटर बना देगी जिससे आप एक नेक्स्ट लेवल म्यूजिक एक्सपीरियंस ले पाएंगे. 

Trending news