Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत में जुबानी जंग जारी है. शिवसेना के दोनों गुटों में तकरार छिड़ी है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में दरार का दावा किया है.
Trending Photos
Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता रहता. प्रदेश के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को चुनौती दी थी. अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में दरार का दावा किया है. राउत ने कहा कि पर्दे के पीछे की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भविष्य में राज्य में तीन उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं.
संजय राउत ने किया पलटवार
मुंबई में (उबाठा) नेता संजय राउत ने कहा कि पर्दे के पीछे की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भविष्य में राज्य में तीन उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “किसी को भी एकनाथ शिंदे को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. वह आज उपमुख्यमंत्री हैं, इससे पहले वह मुख्यमंत्री थे. वह कल वहां नहीं रहेंगे, क्योंकि महाराष्ट्र को उसी पार्टी से तीसरा उपमुख्यमंत्री मिल रहा है. उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए.
राउत ने शिवसेना की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ इशारा करते हुए आरोप लगाया कि शिंदे महाराष्ट्र के “दुश्मनों” के साथ काम कर रहे हैं. शिवसेना (उबाठा) नेता की यह टिप्पणी उनके इस दावे के कुछ दिनों बाद आई है कि महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के पास 20 विधायकों का समर्थन है. वह शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को दो गुटों में बांट सकते हैं. राउत ने कहा था कि जब शिंदे पिछले साल नवंबर में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद न मिलने से खफा थे.
WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा। यह उनमें (एकनाथ शिंदे शिवसेना) से कोई होगा..." pic.twitter.com/Weu7KtVAHC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
तब सामंत को लाने की योजना थी. हालांकि, सामंत ने पार्टी प्रमुख शिंदे के साथ किसी भी मतभेद से इनकार किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके और शिंदे के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में फिलहाल शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार के रूप में दो उपमुख्यमंत्री हैं. (भाषा)