YouTuber in Custody: मशहूर यू-ट्यूबर की ये हालत कैसे हो गई, जेल से पहुंच गया मेंटल हॉस्पिटल
Advertisement
trendingNow12615345

YouTuber in Custody: मशहूर यू-ट्यूबर की ये हालत कैसे हो गई, जेल से पहुंच गया मेंटल हॉस्पिटल

Kerala News: जेल के अधिकारी ने बताया कि बाल कटने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया जिसके बाद उसे त्रिशूर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल ये यू-ट्यूबर, डॉक्टरों की एक खास टीम की निगरानी में है.

YouTuber in Custody: मशहूर यू-ट्यूबर की ये हालत कैसे हो गई, जेल से पहुंच गया मेंटल हॉस्पिटल

YouTuber in Custody: केरल के त्रिशूर में हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर को मेंटल हेल्थ सेंटर ले जाना पड़ा क्योंकि जेल में उसके बाल काटे जाने के बाद वो मानसिक तौर पर परेशान हो गया था. जेल अधिकारियों ने बताया कि 26 साल के यू-ट्यूबर मोहम्मद शाहीन शाह (Mohammed Shaheen Shah) को कॉलेज के छात्रों को कार से कुचलने के कथित प्रयास के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं जेल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल मैनुअल यानी कारागार के नियमों के तहत ही यू-ट्यूबर के बाल काटे गये थे.

ये भी पढ़ें- महाभारत में 'संजय' के पास थी दिव्य दृष्टि, भारत ने बॉर्डर की निगरानी को कर लिया वैसा ही इंतजाम​

बाल कटने से बिगड़ी तबीयत?

जेल के अधिकारी ने बताया कि बाल कटने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया जिसके बाद उसे त्रिशूर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल यू-ट्यूबर डॉक्टरों की एक खास टीम की निगरानी में है.

कर्नाटक से गिरफ्तारी

त्रिशूर पुलिस ने उसे मंगलवार को कर्नाटक के कोडागु से गिरफ्तार किया था, जहां वो छिपा था. वह 19 अप्रैल, 2024 को हुई इस घटना के बाद से फरार था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशयल कस्टडी में त्रिशूर जेल भेजा था. (इनपुट: भाषा)

 

ये भी पढ़ें- महाभारत में 'संजय' के पास थी दिव्य दृष्टि, भारत ने बॉर्डर की निगरानी को कर लिया वैसा ही इंतजाम

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news