iPhone 17 के कैमरे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सुनकर फैन्स भी कहेंगे- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...
Advertisement
trendingNow12370200

iPhone 17 के कैमरे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सुनकर फैन्स भी कहेंगे- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...

Apple के एनालिस्ट जेफ पु ने कहा है कि अगले साल आने वाले चारों iPhone 17 मॉडल में 24MP का बेहतर फ्रंट कैमरा होगा. अगले साल आने वाले iPhone 17 के चारों मॉडल के नाम ये हो सकते हैं: iPhone 17, iPhone 17 स्लिम, iPhone 17 प्रो, और iPhone 17 प्रो मैक्स.

 

iPhone 17 के कैमरे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सुनकर फैन्स भी कहेंगे- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे...

iPhone 16 लॉन्च होने का इंतज़ार करते-करते ही, अगले साल आने वाले मॉडल के बारे में भी ख़बरें आने लगी हैं. एक नई खबर के मुताबिक Apple के एनालिस्ट जेफ पु ने कहा है कि अगले साल आने वाले चारों iPhone 17 मॉडल में 24MP का बेहतर फ्रंट कैमरा होगा. MacRumors ने जो ताज़ा जानकारी दी है, उसके मुताबिक, अगले साल आने वाले iPhone 17 के चारों मॉडल के नाम ये हो सकते हैं: iPhone 17, iPhone 17 स्लिम, iPhone 17 प्रो, और iPhone 17 प्रो मैक्स.

होगा 24MP का सेल्फी कैमरा

ये चारों फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जिसमें 6 प्लास्टिक लेंस होंगे. तुलना के लिए, अभी के iPhone 15 मॉडल में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें 5 लेंस हैं. याद होगा कि Apple के एनालिस्ट मिंक-ची कुओ ने जनवरी में ही बताया था कि कम से कम एक iPhone 17 मॉडल में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जिसमें छह लेंस होंगे.

क्वालिटी बढ़ जाएगी

क्योंकि इस खबर के बारे में कई बार बात हो चुकी है, इसलिए हो सकता है कि ये सच हो. कुओ का कहना है कि हार्डवेयर में बदलाव से तस्वीरों की क्वालिटी बहुत अच्छी हो जाएगी. 24 मेगापिक्सल के कैमरे के अलावा, छह लेंस होने से भी तस्वीरों की क्वालिटी बहुत बढ़ जाएगी. हर लेंस को इस तरह से बनाया गया है कि वो तस्वीरों की खराबी को ठीक कर सके.

अन्य खबरों के मुताबिक, Apple ने अपने अगले iPhone में रेज़िन-कोटेड कॉपर (RCC) पार्ट्स इस्तेमाल करने की अपनी योजना को टाल दिया है. इससे कंपनी फोन को पतला बना सकती थी और बड़ी बैटरी लगा सकती थी. लेकिन Apple का कहना है कि ये पार्ट्स टूट सकते हैं, इसलिए उसने इस योजना को टाल दिया है.

Trending news