Kash Patel girlfriend: काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है. वे काश पटेल से 18 साल छोटी हैं. एक तरफ काश पटेल का राजनीतिक करियर ट्रंप के इस नए प्रशासन में ऊंचाइयों पर है वहीं दूसरी ओर एलेक्सिस अपनी म्यूजिक लाइफ को आगे बढ़ा रही हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को एफबीआई का नया मुखिया बनाया है. काश पटेल इन दिनों अपनी नियुक्ति को लेकर तो चर्चा में हैं ही साथ ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस सुर्खियों में आई हैं. 26 साल की इस म्यूजिक स्टार और प्रेस सेक्रेटरी को पहली बार तब नोटिस किया गया जब वे काश पटेल की सीनेट ज्यूडिशियरी कमेटी की सुनवाई में उनके पीछे बैठी नजर आईं. तब से उनकी और पटेल की जोड़ी को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हो रही है. (All Photos: Alexis Wilkins X)
असल में एलेक्सिस विल्किंस एक कंट्री म्यूजिक सिंगर हैं. साथ ही वे कैपिटल हिल में एक राजनेता की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में भी काम कर रही हैं. उनका जन्म 3 नवंबर 1999 को हुआ था. उनके पिता अमेरिकी नौसेना में कोरियाई युद्ध के दौरान सेवा कर चुके हैं और वे आर्मेनियाई प्रवासियों के बेटे थे जिन्होंने अत्याचार से बचने के लिए अमेरिका का रुख किया था. उनका बचपन स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड में बीता, लेकिन बाद में वे अमेरिका के अर्कांसस और फिर नैशविले, टेनेसी में आकर बस गईं.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस की मुलाकात अक्टूबर 2022 में ‘ReAwaken America’ नामक एक राष्ट्रवादी ईसाई सम्मेलन में हुई थी. इस आयोजन में कट्टरपंथी दक्षिणपंथी विचारधारा वाले नेता शामिल होते हैं. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और जनवरी 2023 से वे डेट कर रहे हैं.
विल्किंस ने आठ साल की उम्र में अपना पहला गाना लिखा था. उन्होंने बेलमोंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में डिग्री ली जहां उन्हें विलियम्स मरे राइटिंग अवॉर्ड भी मिला. उनका डेब्यू सिंगल ‘Holdin’ On’ 2020 में रिलीज हुआ और उनके ईपी ‘Grit’ ने iTunes पर चौथा स्थान प्राप्त किया. उनका गाना ‘Country Back’ iTunes कंट्री चार्ट में दूसरे स्थान पर रहा.
सिर्फ संगीत ही नहीं बल्कि विल्किंस ने राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है. वे अमेरिका में युवाओं को जागरूक करने वाले ‘Young America’s Foundation’ (YAF) के कार्यक्रमों में स्पीकर रही हैं और कैलिफोर्निया के रेगन रैंच जैसे कंजर्वेटिव केंद्रों में भी भाषण दे चुकी हैं. वे जॉन वेन कैंसर फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और वॉरियर राउंड्स संगठन के जरिए सेना के दिग्गजों की मदद के लिए गीत भी लिखती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब एलेक्सिस विल्किंस ने अमेरिकी रिपब्लिकन नेता अब्राहम हमाडेह के लिए प्रेस सेक्रेटरी की भूमिका भी संभाल ली है. हालांकि उन्होंने अपने संगीत करियर को जारी रखने का फैसला किया है और वॉशिंगटन डीसी और नैशविले के बीच सफर करती रहेंगी.
भारतीय मूल के काश पटेल अमेरिकी नागरिक हैं. उनका जन्म 1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था. उनके माता-पिता गुजराती प्रवासी थे. वे डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं और उनके प्रशासन में रक्षा और खुफिया विभाग में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं. अब ट्रंप ने उन्हें एफबीआई डायरेक्टर पद के लिए नामित किया है.
18 साल के उम्र के अंतर के बावजूद काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है. एक ओर काश पटेल का राजनीतिक करियर ट्रंप के समर्थन से ऊंचाइयों पर है वहीं दूसरी ओर एलेक्सिस अपनी संगीत और राजनीतिक दुनिया में संतुलन बना रही हैं. उनकी जोड़ी न केवल व्यक्तिगत बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़