गर्मी आने से पहले खरीद लाएं ये 5 हजार वाला डिवाइस, AC को कर देगा फेल, कमरे को करेगा शिमला जैसा ठंडा
Advertisement
trendingNow12629737

गर्मी आने से पहले खरीद लाएं ये 5 हजार वाला डिवाइस, AC को कर देगा फेल, कमरे को करेगा शिमला जैसा ठंडा

Dehumidifier Control Humidity: एसी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उमस भरी गर्मी का नामोनिशान मिटा सकता है. 

गर्मी आने से पहले खरीद लाएं ये 5 हजार वाला डिवाइस, AC को कर देगा फेल, कमरे को करेगा शिमला जैसा ठंडा

Dehumidifier for Room: भारत में कुछ ही दिनों में सर्दी का मौसम खत्म होने वाला है. ऐसे में लोगों ने गर्मी से बचने के लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है. गर्माी के साथ-साथ उमस लोगों को परेशान कर देती है. गर्मी की एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें कूलर पंखे खास राहत नहीं दे पाते क्योंकि नमी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को सिर्फ AC यानी एयर कंडीशनर पर ही निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन, एसी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. इसलिए सभी के लिए इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उमस भरी गर्मी का नामोनिशान मिटा सकता है. 

डीह्यूमिडिफायर 
अगर आपका बजट कम है और आप एसी नहीं खरीदना चाहते तो आप डीह्यूमिडिफायर खरीद सकते हैं. यह डिवाइस काफी फायदेमंद होता है, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता. डीह्यूमिडिफायर एक ऐसा डिवाइस है जो हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी को कम करता है. यह डिवाइस उमस को सोख लेता है और गर्म में कमरे को शिमला जैसा ठंडा कर देता है. इसकी मदद से आसानी से चिपचिपी गर्मी से निजात पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - बड़ी खतरनाक हैं iPhone की ये सेटिंग्स, चुपचाप शेयर कर देती हैं आपका डेटा, जानें बंद करने का तरीका

कितनी है कीमत 
एसी के मुकाबले यह डिवाइस काफी सस्ता होता है. मार्केट में अलग-अलग तरह के डीह्यूमिडिफायर उपलब्ध हैं. लेकिन, आप इसे 5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की मदद से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या फिर आप इन्हें मार्केट से भी खरीद सकते हैं. डीह्यूमिडिफायर को आप अपने घर और ऑफिस आदि में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - घर बैठे-बैठे हो जाएंगे कंगाल, जान लें क्या होता है e-challan Scam और इससे कैसे बचें

डीह्यूमिडिफायर का फायदा
डीह्यूमिडिफायर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एसी से काफी सस्ता होता है, जिससे आपके पैसों की बजत होती है. यह हवा में से नमी को कम करता है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है. यह बिजली से चलता है और इसे यूज करना भी काफी आसान होता है. साथ ही यह बिजली की भी कम खपत करता है. 

Trending news