Advertisement
trendingPhotos2635017
photoDetails1hindi

शादी के बाद मना रहे पहला वैलेंटाइन डे, बेडरूम को इस तरह से डेकोरेट करके पार्टनर को करें सरप्राइज

वेलेंटाइन डे कपल्स के लिए अपने रिलेशनशिप के हसीन मूवमेंट को दोबारा जीने और अच्छे मेमोरी क्रिएट करने का एक अच्छा अवसर होता है. शादी के बाद पहला वेलेंटाइन डे और भी खास होता है. ऐसे में अपने पार्टनर को सरप्राइज करने का मौका बिल्कुल भी न जाने दें. प्यार के इस महीने में बेडरूम को इस तरह से सजाएं और अपने प्यार का इजहार करें. 

कमरे में भरे प्यार का रंग

1/5
कमरे में भरे प्यार का रंग

लाल, गुलाबी और सफेद रंग प्यार के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में सजावट में आप इसका खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लाल गुलाब की पंखुड़ियां बिछाएं, गुलाबी गुब्बारे लगाएं. कलर पेपर की कटिंग से वॉल डेकोरेट करना भी एक अच्छा आइडिया है.

 

लाइट लाएं रोमांटिक वाइब

2/5
लाइट लाएं रोमांटिक वाइब

रोमांटिक माहौल बनाने के लिए रोशनी का अहम रोल है. ऐसे में कमरे की लाइट कम को जलाने के बजाए आप सेंटेड मोमबत्तियां या फेयरी लाइट्स जला सकते हैं. याद रखें, नरम व गर्म रोशनी ज्यादा रोमांटिक लगती है.

 

खास तस्वीरों से सजाएं रूम

3/5
खास तस्वीरों से सजाएं रूम

अपने प्यार की कहानी को तस्वीरों के जरिए बयां करें. कैमरे में कैद पुरानी तस्वीरों को फ्रेम कर के दीवार पर लगाएं या फिर कोलाज बनाकर सजाएं. आप एक खास मैसेज के साथ प्यारा सा लव लेटर भी रख सकते हैं.

फूलों से करें सजावट

4/5
फूलों से करें सजावट

फूलों के बिना वैलेंटाइन डे अधूरा है. ऐसे में आप रूम में वास में गुलाब को लगा सकते हैं. साथ ही बेड और डाइनिंग टेबल पर भी आप फ्रेश फूलों से हार्ट शेप में सजावट कर सकते हैं. या आप उन फूलों का चयन कर सकते हैं जो आपके पार्टनर को पसंद हैं. 

छोटे-छोटे सरप्राइज और नोट्स यूज करें

5/5
छोटे-छोटे सरप्राइज और नोट्स यूज करें

घर के अलग-अलग कोनों में प्यार से भरे नोट्स और गिफ्ट्स छिपाकर आप अपने वैलेंटाइन डे नाइट को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं. यह एक अच्छा तरीका है अपने पार्टनर को यह बताने का कि आप उन्हें कितनी अच्छी तरह से समझते और जानते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़