रिवॉर्ड प्वॉइंट के चक्कर में लगा 4 लाख से ज्यादा का फटका, स्कैम से बचने के लिए करें ये काम
Advertisement
trendingNow12635072

रिवॉर्ड प्वॉइंट के चक्कर में लगा 4 लाख से ज्यादा का फटका, स्कैम से बचने के लिए करें ये काम

Credit Card Scam: स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ स्कैम करने की कोशिश करते हैं. अब एक नया मामला लखनऊ से सामने आया है. यहां दिनकर शुक्ला नाम के शख्स के साथ एक बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

रिवॉर्ड प्वॉइंट के चक्कर में लगा 4 लाख से ज्यादा का फटका, स्कैम से बचने के लिए करें ये काम

Online Fraud: आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड काफी आम हो गए हैं. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ स्कैम करने की कोशिश करते हैं. अब एक नया मामला लखनऊ से सामने आया है. यहां दिनकर शुक्ला नाम के शख्स के साथ एक बड़ा साइबर फ्रॉड हुआ है. उन्हें एक मैसेज मिला जिसमें कहा गया कि उनके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स खत्म होने वाले हैं. मैसेज में लिखा था कि उनके 9,240 रुपये के रिवॉर्ड पॉइंट्स कैंसिल हो जाएंगे. 

रिवॉर्ड पॉइंट्स खोने से बचाने के लिए उन्होंने मैसेज में दिए गए लिंक को खोला. फिर उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और अपने फोन पर प्राप्त हुआ वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज किया. लेकिन जैसे ही उन्होंने ऐसा किया, उनके क्रेडिट कार्ड से 3.38 लाख रुपये और 91,730 रुपये के दो बड़े ट्रांजैक्शन कुछ ही देर में हो गए. 

यह भी पढ़ें - गर्मियों में खूब चलाइए AC, फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, अपनाएं ये टिप्स

जब उन्हें पता चला कि उन्हें ठगा गया है, तो उन्होंने तुरंत अपने बैंक की क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया. बैंक ने उन्हें बताया कि वे मदद नहीं कर सकते, क्योंकि उनका मोबाइल नंबर वहां नहीं था. ऐसा हो सकता है कि स्कैमर्स ने फर्जी लिंक के माध्यम से उनकी पर्सनल डिटेल्स बदल दी थी. 

यह भी पढ़ें - भरभराकर गिरे Google Pixel 9 के दाम, मिल रहा आधी कीमत पर, फटाफट कर लें बुक

ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाएं 
अनजान मैसेजेस से सावधान रहें -
कभी भी अनजान मैसेज से आए लिंक या अटैचमेंट्स पर क्लिक करें. 
वेरिफाई करें - अगर आपको किसी मैसेज के बारे में संदेह है तो हमेशा उसको वेरिफाई करें. किसी लिंक पर क्लिक करने के बजाय आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपनी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से सीधे नंबर का इस्तेमाल करके अपने बैंक को कॉल करें. 
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें - अपने अकाउंट्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें. अकाउंट्स में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ने से आपकी संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा में मदद मिल सकती है. 

Trending news