AI Credit Card: अभी तक यूजर्स को एआई से चलने वाले फीचर्स ही मिलते थे लेकिन, अब यूजर्स को एआई से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट भी मिलेगा. CheQ नाम की कंपनी ने भारत का पहला AI से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट पेश किया है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
CheQ Wisor: आज के समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी प्रचलन में है. ऐसा माना जा रहा है कि इसका भविष्य में बढ़-चढ़ कर इस्तेमाल किया जाएगा. कई कंपनियों ने एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. अभी तक यूजर्स को एआई से चलने वाले फीचर्स ही मिलते थे लेकिन, अब यूजर्स को एआई से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट भी मिलेगा. CheQ नाम की कंपनी ने भारत का पहला AI से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट पेश किया है. आइए आपको बताते हैं कि यह क्या है और कैसे आपकी मदद करेगा.
भारत का पहला AI से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट
CheQ नाम की एक कंपनी ने एक नया टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम CheQ Wisor है. यह भारत का पहला AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से चलने वाला क्रेडिट कार्ड एक्सपर्ट है. यह टूल आपके क्रेडिट कार्ड का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में आपकी मदद करेगा. इसे यूजर की मदद करने करने के मकसद से डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह टूल यूजर्स को रियल-टाइम असिस्टेंट और क्रेडिट यूजेज का एनालिसिस प्रदान करक क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने में मदद करेगा. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
यह भी पढ़ें - जैसे स्पेस में मोबाइल टावर लगा हो! एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में करने जा रही कौन सा टेस्ट
CheQ Wisor को खासतौर पर 25-45 साल के लोगों की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी मदद से वे स्मार्ट वित्तीय फैसले ले पाएंगे और अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा सही इस्तेमाल कर पाएंगे. AI से चलने वाला यह टूल यूजर्स को उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए सिफारिशें भी प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें - WhatsApp के लिए राहत बनकर आया अदालत का ये ऑर्डर, इस मामले में मिल गई छूट, नहीं तो...
CheQ Wisor की खासियत
1. यह आपके खर्चों का विश्लेषण करेगा और आपको बताएगा कि आप कहां-कहां ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं.
2. आपके सभी क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड्स को एक ही जगह दिखाएगा.
3. यह आपको आपके खर्च के हिसाब से सुझाव देगा कि आप कैसे अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा फायदेमंद इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह टूल उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो 25 से 45 साल के बीच हैं.
4. इसे सिर्फ CheQ प्लेटफॉर्म पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. बीटा व्हाइटलिस्ट किए गए यूजर्स को एक्सेस प्रदान किया जाएगा.