Trending Photos
Champions Trophy, India Vs Pakistan: चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आज से आगाज हो रहा है. लेकिन सभी को भारत के मैचों का इंतजार है. टीम इंडिया कल यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ेगा. उसके बाद रविवार यानी 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी मैच JioHotstar पर दिखाए जाएंगे. JioHotstar को अलग से मंथली या एनुअल प्लान के जरिए सब्सक्राइब किया जा सकता है, लेकिन Jio यूजर्स एक खास प्रीपेड प्लान के जरिए इसे मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं.
JioHotstar के साथ 949 रुपये का Jio प्रीपेड प्लान
Reliance Jio का 949 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है, जिसमें JioHotstar मोबाइल प्लान का 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है. इसके अलावा, यह प्लान 84 दिनों की सर्विस देता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोजाना 100 एसएमएस और 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रति दिन मिलता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है.
JioHotstar का सब्सक्रिप्शन अलग से कितना महंगा पड़ सकता है?
अगर कोई यूजर JioHotstar का सब्सक्रिप्शन अलग से लेना चाहे, तो इसका तीन महीने का मोबाइल प्लान 149 रुपये का पड़ता है. इस प्लान में यूजर्स सिर्फ एक मोबाइल डिवाइस पर ही कंटेंट देख सकते हैं और विज्ञापन भी शामिल रहते हैं. वहीं, एक साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में आता है. लेकिन Jio के 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाएगा.
अन्य Jio सर्विसेज का भी मिलेगा एक्सेस
JioHotstar के अलावा, 949 रुपये का यह प्लान JioTV और JioCloud जैसी अन्य Jio सेवाओं तक भी एक्सेस देता है. जिन यूजर्स के पास पहले से JioCinema या Disney+ Hotstar की मेंबरशिप है, वे अपनी मौजूदा प्लान की वैधता तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन जब उनकी मौजूदा मेंबरशिप खत्म हो जाएगी, तब उन्हें या तो JioHotstar का सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होगा या फिर 949 रुपये वाला Jio प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराना होगा, ताकि मेंबरशिप मुफ्त में मिले.
बिना विज्ञापन वाले प्लान के लिए अलग से खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन
जो यूजर्स बिना विज्ञापनों के कंटेंट देखना चाहते हैं, उन्हें अलग से JioHotstar का प्रीमियम प्लान खरीदना होगा. JioHotstar प्रीमियम प्लान 499 रुपये प्रति महीने या 1,499 रुपये सालाना में उपलब्ध है. इस प्लान में यूजर्स को बेहतर वीडियो क्वालिटी (4K रिजॉल्यूशन) और एक साथ चार स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी.
JioHotstar का सुपर प्लान
इसके अलावा, JioHotstar का एक सुपर प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें विज्ञापन दिखाए जाएंगे लेकिन दो डिवाइस पर एक साथ कंटेंट देखने की सुविधा होगी. यूजर्स इस प्लान के जरिए मोबाइल, वेब, टैबलेट, टीवी और अन्य डिवाइस पर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. JioHotstar सुपर प्लान की तीन महीने की कीमत 299 रुपये और सालाना कीमत 899 रुपये रखी गई है.