Advertisement

Khwaja Gharib Nawaz News

alt
Ajit Pawar Ajmer Dargah: अजमेर शरीफ़ उर्स मुबारक़ में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की भी चादर सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमातुल्लाह अलेही की बारगाह में पहुंची. जहां दरग़ाह ख़ादिम सैय्यद विलायत हुसैन चिश्ती ने खैर मक़दम किया. इस चादर को महाराष्ट्र से अजित पवार ने खुद एनसीपी रियासती जनरल सैकेट्री आमिर जैतपुरवाला को सौंपी थी और ख्वाज़ा साहब के दरबार में सूबे में ख़ुशहाली की दुआ का पैग़ाम भेजा था. महाराष्ट्र से चादर लाने वाले वफद को ख़ादिम सैय्यद विलायत हुसैन ने ज़ियारत कराई और दस्तारबन्दी कर तबर्रुक नज़र किया. चादर पोशी के बाद दरग़ाह के बुलंद दरवाजा पर अजित पवार का पैगाम भी पढ़ा गया
Jan 8,2025, 20:35 PM IST

Trending news