Advertisement

Firhad hakim statement

फोटो

alt
DNA: ममता बनर्जी सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम उर्फ बॉबी हकीम ने मुस्लिमों को गैर मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन करवाने के लिए उकसाया है। 3 जुलाई को फिरहाद हकीम, कोलकाता के धोनो धोन्यो स्टेडियम में ‘आल इंडिया कुरान प्रतियोगिता’ में आए हुए थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गैर मुस्लिमों यानी हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौध और अन्य धर्म के लोगों का दुर्भाग्य है, कि वो जन्म से मुस्लिम नहीं हैं। फिरहाद हकीम ने इस कार्यक्रम में शामिल मुस्लिमों से आह्वान किया, कि वो इन गैर मुस्लिमों को मुसलमान बनाएं। दावत-ए-इस्लाम दें। उन्होंने मुस्लिमों से ये भी कहा कि जो मुसलमान ऐसा करेगा, उससे अल्लाह खुश होंगे
Jul 7,2024, 10:14 AM IST

Trending news