'अल्लाह ने चाहा तो हम बहुमत में होंगे' वाले बयान पर भाजपा ने INDIA से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2559247

'अल्लाह ने चाहा तो हम बहुमत में होंगे' वाले बयान पर भाजपा ने INDIA से मांगा जवाब

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम ने कहा है कि "अल्लाह ने चाहा तो वह बहुसंख्यक होंगे." इस पर पश्चिम बंगाल भाजपा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने इस पर इंडिया ब्लॉक से अपनी राय देने की डिमांड की है. 

'अल्लाह ने चाहा तो हम बहुमत में होंगे' वाले बयान पर भाजपा ने INDIA से मांगा जवाब

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक पारा गर्म है. तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहद हकीम ने कहा है कि मुसलमान "बहुसंख्यक होंगे". इस पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुकांता मजूमदार ने कहा है कि फिरहद हकीम का बयान 'जहरीला' है. उन्होंने इल्जाम लगाया कि 'वह सांप्रदायिक हिंसा फैला रहे हैं और खतरनाक एजेंडा फैला रहे हैं.' 

मुसलमानों वाले बयान पर विवाद
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में फिरहद हकीम को एक बयान देते हुए सुना जा सकता है. वह कह रहे हैं कि "हम उस बिरादरी से आते हैं जो पश्चिम बंगाल की आबादी की 33 प्रतिशत है. पूरे भारत में हम आबादी का 17 फीसद हैं. हमें अल्पसंख्यक कहा जाता है. लेकिन अब हम अपने आपको अल्पसंख्यक नहीं मानते हैं. हमें यकीन है कि अगर अल्लाह ने हमारा साथ दिया तो, हम एक दिन बहुमत में होंगे." उन्होंने आगे कहा कि "अल्लाह का करम होगा और हम अपनी ताकत से इसे हासिल करेंगे. जब भी कुछ होता है, तो हमारा समुदाय मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकालता है और कहता है, 'हमें न्याय चाहिए'. न्याय के लिए जुलूस निकालने से कुछ नहीं होगा, अपना कद इतना ऊंचा करो कि तुम न्याय की मांग करने के बजाय न्याय दिला सको." 

भाजपा का इल्जाम
भाजपा नेता मजूमदार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इंडिया ब्लॉक से डिमाड की है कि इस पर अपना जवाब दें. मजूमदार ने कहा कि "कोलकाता के मेयर, टीएमसी के फिरहाद हकीम का जहर खुलेआम सांप्रदायिक नफरत भड़का रहा है और एक खतरनाक एजेंडा को आगे बढ़ा रहा है. यह सिर्फ नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं है- यह भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने का खाका है. इंडी अलायंस चुप क्यों है? मैं उन्हें इस पर अपनी राय जाहिर करने की चुनौती देता हूं," बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को टैग करते हुए, राज्य भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "आपका पाखंड और भारत विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है. क्या यही वह भविष्य है जिसकी आप कल्पना कर रहे हैं? हर भारतवासी को इस मानसिकता की निंदा करनी चाहिए! हमारा देश अपनी एकता और अखंडता के लिए इस तरह के खतरों को बर्दाश्त नहीं करेगा."

टीएमसी ने दिया जवाब
टीएमसी नेता फिरहाद हकीम की तरफ से दिए गए भाषण पर टीएमसी ने जवाब दिया है. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि "ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में सभी धर्मों के लोग सम्मान से रहते हैं. फिरहाद हकीम ने अभी तक जो कहा है, उसका पूरा विवरण हमारे पास नहीं है. इसलिए, उनकी तरफ से कही गई बातों के बीच से एक या दो वाक्य उठाकर इस पर कोई बयान देना सही नहीं होगा. फिरहाद हकीम ने जो कहा है, उस पर अभी हम कोई बयान नहीं देंगे."

Trending news