World Cup 2023: लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के लिए आई गुड न्यूज, ICC ने किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow11911397

World Cup 2023: लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के लिए आई गुड न्यूज, ICC ने किया ये बड़ा ऐलान

Team India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. वर्ल्ड कप 2023 के टीम के पहले मुकाबले में 85 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले विराट कोहली को ICC एक अच्छी खबर दे दी है. 

World Cup 2023: लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के लिए आई गुड न्यूज, ICC ने किया ये बड़ा ऐलान

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों घातक फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप 2023 में भारत के अब तक हुए दोनों मुकाबलों में कोहली का बल्ला जमकर चला है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 85 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके इस लगातर शानदार फॉर्म का ICC ने तोहफा दे दिया है.

विराट के लिए गुड न्यूज

ICC ने बुधवार(11 अक्टूबर) को ताजा रैंकिंग जारी कर दी हैं. इसमें टीम इंडिया के मैच विनर विराट कोहली को बड़ा फायदा मिला है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-7 पर आ गए हैं. विराट कोहली को 1 पायदान का फायदा हुआ है. कोहली के कुल 715 अंक हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर 835 अंकों के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 97 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय केएल राहुल को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है. वह इस सूची में 633 अंकों के साथ 19वें नंबर पर हैं.

कुलदीप यादव को भी मिला फायदा

टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में खेल रहे स्पिनर कुलदीप यादव को भी ताजा ICC रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है. वह 622 अंकों के साथ ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस सूची में टॉप पर 682 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे पायदान पर हैं. सिराज के 664 अंक हैं.

दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत 

टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है. पहले ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धोया जिसमें विराट कोहली(85) और केएल राहुल(97*) के बल्ले से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था. इसके बाद बुधवार(11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में हुए मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 131 रन ठोक डाले. इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 अंक हो गए हैं और अंकतलिका में दूसरे पायदान पर है.

Trending news