India vs England 1st ODI Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 248 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत ने मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया है.
Trending Photos
India vs England 1st ODI Live Cricket Score:भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 248 के स्कोर पर ही सिमट गई. रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने टीम इंडिया की तरफ से 3-3 विकेट झटके. मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के खाते 1-1 विकेट आए. बल्लेबाजी में शुभमन गिल (87), अक्षर पटेल (52) और श्रेयस अय्यर (59) चमके. तीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. अगला मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा जो इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा.