Kane Williamson: सबसे तेज 7000 रन! इस विदेशी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, कोहली-सचिन भी छूट गए पीछे
Advertisement
trendingNow12640782

Kane Williamson: सबसे तेज 7000 रन! इस विदेशी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, कोहली-सचिन भी छूट गए पीछे

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच के दौरान शानदार पारी खेलते हुए 14वां वनडे शतक लगाया. उन्होंने 133 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया.

Kane Williamson: सबसे तेज 7000 रन! इस विदेशी बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास, कोहली-सचिन भी छूट गए पीछे

Kane Williamson Century: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच के दौरान शानदार पारी खेलते हुए 14वां वनडे शतक लगाया. उन्होंने 133 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया. विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विलियमसन का शानदार शतक

साउथ अफ्रीका के मिले 305 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के नाबाद शतक और डेवोन कॉनवे की 97 रन की पारी से 308 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. विलियमसन ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया. उन्होंने 113 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. इस पारी के दौरान ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए.

रच दिया इतिहास

दरअसल, विलियमसन ने वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए और वह इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 7000 वनडे रन तक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वहीं, इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने. इस मुकाबले से पहले विलियमसन ने 158 पारियों में 6868 रन बनाए थे और उन्हें 7000 का आंकड़ा छूने के लिए 132 रनों की जरूरत थी. उन्होंने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने सेनुरन मुथुसामी की गेंद पर विजयी चौका लगाया, जब जीत के लिए एक रन की जरूरत थी.

विराट-सचिन समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

विलियमसन ने वनडे में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने यह आंकड़ा छूने के लिए 159 पारियां लीं, जबकि कोहली और तेंदुलकर को इस फॉर्मेट में 7000 रन छूने के लिए क्रमशः 161 और 189 पारियां लगी थीं. साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 150 पारियों में 7000 रन पूरे किए. विलियमसन से पहले न्यूजीलैंड के पिछले सबसे तेज 7000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल थे, जिन्होंने 186 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

सबसे तेज 7000 वनडे रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

1 - हाशिम अमला: 150 पारी
2 - केन विलियमसन: 159 पारी
3 - विराट कोहली: 161 पारी
4 - एबी डिविलियर्स: 166 पारी
5 - सौरव गांगुली: 174 पारी

Trending news