IND vs ENG ODI: टी20 सीरीज में हार के जख्म के साथ इंग्लैंड की टीम जीत की उम्मीद लेकर वनडे सीरीज आगाज करने उतरी. टीम इंडिया ने नागपुर में एकतरफा अंदाज में इंग्लैंड को धूल चटाई. 4 विकेट से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर निराश नजर आए.
Trending Photos
IND vs ENG ODI: टी20 सीरीज में हार के जख्म के साथ इंग्लैंड की टीम जीत की उम्मीद लेकर वनडे सीरीज आगाज करने उतरी. टीम इंडिया ने नागपुर में एकतरफा अंदाज में इंग्लैंड को धूल चटाई. 4 विकेट से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर निराश नजर आए. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कभी स्पिनर्स के सामने बल्लेबाज फेल दिखे तो कभी तेज गेंदबाजों के सामने.
बटलर ने ठोकी फिफ्टी
इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने फिफ्टी ठोकी. लेकिन दोनों की मेहनत पर पानी फिर गया. भारत के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट हासिल किए. बटलर एंड कंपनी पूरे 50 ओवर भी खेलने में कामयाब नहीं हुई. बटलर और बेथेल की फिफ्टी के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 248 रन टांगे, जिसे डिफेंड करने में गेंदबाज नाकामयाब रहे.
हार के बाद क्या बोले बटलर?
हार के बाद बटलर ने कहा, 'खेल न जीत पाने से निराश हूं. हमने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की लेकिन हमने विकेट खो दिए. विकेट के अंत में जिस तरह से खेल रहा था, उससे 40-50 रन और मिल सकते थे. खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की. उस समय खेल संतुलन में था, लेकिन श्रेयस अय्यर को उस साझेदारी को बनाने का श्रेय जाता है। हमें लंबे समय तक बेहतर खेलना होगा.'
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 'मैं बस ये जानना चाहता हूं कि..' शतक से चूकने के बाद क्या बोले शुभमन गिल? सोशल मीडिया पर मची खलबली
टीम इंडिया की तिकड़ी का शानदार प्रदर्शन
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और जायसवाल फ्लॉप दिखे. तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक ठोके, जिसमें सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के नाम थे. उन्होंने 87 रन की पारी खेली. अय्यर और अक्षर पटेल ने भी तेज तर्रार अर्धशतक ठोके. अब अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा जो इंग्लिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा.