Nail Cutting Superstition Astro Tips: ज्योतिष में नाखून काटने को लेकर कई नियम बनाए गए हैं. किस दिन नाखून काटें, किस दिन नहीं काटें इन सबकी जानकारी दी गई है. आइए जानें किन तिथियों और सप्ताह के किन किन दिनों पर नाखून काटना निषेध बताया गया है और इसके वास्तु संबंधी टिप्स क्या है.
Trending Photos
Vastu Tips for Cutting Nails: घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा से बताते रहे हैं कि किस दिन नाखून काटें और किस दिन नाखून न काटें. सप्ताह के प्रत्येक दिन का कुछ न कुछ धर्मिक महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नाखूनों को काटने से जुड़े भी कुछ ऐसे नियम हैं जिनको मानने और न मानने से लाभ हानि हो सकती है. ध्यान दे कि नाखून किस दिन काटें, किस समय नाखून काटें, इन सब के बारें जानना बहुत जरूरी है ताकि किसी परेशानी में घिरने से खुद को बचाया जा सके. आइए इस बारे में जानते हैं.
शनि से जुड़ा है नाखूनों का संबंध
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शरीर के बाल और नाखून का सीधा संबंध शनि ग्रह से हैं. अगर इन दोनों का ध्यान नहीं रखा गया तो जातक का शनि ग्रह खराब हो सकता है. बालों को हमेशा संवार कर रखने और नाखूनों को हमेशा काटकर व साफ रखने के बारे में बताया जाता है नहीं तो शनि देव रुष्ट हो सकते हैं. व्यक्ति को गरीबी झेलनी पड़ सकती है.
धन हानि से बचना है तो इन बातों का ध्यान रखें
नाखून हमेशा दिन के समय ही काटें, रात में नाखून काटने से घर का वास्तु खराब हो सकता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो सूर्य के डूबने के बाद नाखून काटना घर में अशुभता ला सकता है और मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है. इससे धन हानी हो सकता है.
वो तिथियां जब नाखून नहीं काटे जा सकते
चतुर्दशी और अमावस्या, ये ऐसी तिथियां है जब नाखून काटना मना होता है. चतुर्दशी और अमावस्या के दिन नाखून या बाल काटना पूरी तरह से निषेध बताया गया है. ऐसा करने से जातक को कई तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है.
नाखून काटने का उचित दिन
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार के दिन नाखून काट सकते हैं, इन दिनों में बालों की सफाई, नाखूनों की कटाई से लेकर शारीरिक सफाई करने के बारे में बताया जाता है. इन दिनों में नाखून काटने अशुभ फल नहीं होता बल्कि गरीबी दूर होती है और पैसों की कभी कमी नहीं होती. जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है.
किस दिन न काटें नाखून
गुरुवार, शनिवार, रविवार और मंगलवार को नाखून काटना निषेध बताया गया है. वैसे भी हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि इन तीन दिन हमें नाखून भूलकर भी नहीं काटना चाहिए. इस दिन नाखून काटने से मंगल, गुरु और शनि ग्रह का अशुभ फल मिल सकता है. व्यक्ति कई परेशानियों से घर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: दुख नहीं होते खत्म, बर्बाद हो रहा पैसा, घर का वास्तुदोष दूर करेंगे पंचमुखी हनुमान