Breaking News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में बोलेंगे, इसके अलावा लोकसभा में नया आयकर और वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. संसद की कार्यवाही के साथ-साथ देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ बने रहते हैं.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, 6 फरवरी 2025 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्षी पार्टियों एक के बाद एक कई हमले बोले. इसके बाद पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. बजट सत्र में महाकुंभ भगदड़ जैसे मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस व बयानबाजी जारी है. विपक्ष मांग कर रहा है कि सरकार को कुंभ भगदड़ पर सवालों के जवाब देने चाहिए.
इसके अलावा लोकसभा में भी बजट पर चर्चा जारी है. इसी बीच में आज उम्मीद जाहिर की जा रही है कि वक्फ जेपीसी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश किया जा सकता है. साथ ही सरकार की तरफ से नया आयकर विधेयक भी पेश किया जा सकता है. करदाताओं के हाथों में 'पर्याप्त पैसा' छोड़ने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में टैक्स स्लैब में संशोधन के बाद सरकार 6 फरवरी को नए आयकर विधेयक के बहुप्रतीक्षित मसौदे का अनावरण कर सकती है.