Indian Railway Facts:है. केवल 3 किमी वाला यह रेल सफर भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा है. ये सफर सिर्फ 9 मिनट का है. आप सोच रहे होंगे कि 3 किमी के सफर के लिए ट्रेन से क्यों सफर करेंगे, पैदल या साइकिल, बाइक से चले जाएंगे
India Smallest Rail Route: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हैं. पहाड़ से लेकर समंदर के ऊपर यहां ट्रेनें चलती हैं. जंगल से लेकर रेगिस्तान तक आप ट्रेन से सफर कर सकते हैं. लंबी से लंबी तो छोटी से छोटी दूरी के लिए यहां ट्रेन की सर्विस हैं. रेलवे की लंबी ट्रेन जर्नी का मजा तो आपने लिया होगा, लेकिन आज एक ऐसे ट्रेन रूट के बारे में जानिए, जो शुरू होते ही खत्म हो जाती है.
रेलवे का ये सफर सबसे छोटा है. इतना छोटा कि शुरू होते ही खत्म हो जाता है. जब तक आप ट्रेन की सीट पर बैठेंगे तब तक आपका स्टेशन आ जाएगा. आज जिस रेल सफर की बात हम कर रहे हैं वो अपने आप में जुदा है. केवल 3 किमी वाला यह रेल सफर भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा है. ये सफर सिर्फ 9 मिनट का है. आप सोच रहे होंगे कि 3 किमी के सफर के लिए ट्रेन से क्यों सफर करेंगे, पैदल या साइकिल, बाइक से चले जाएंगे. भले ही ये सफर छोटा हो, लेकिन ट्रेन में भीड़ भरपूर रहती है.
देश का सबसे छोटा रेलवे रूट महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी के बीच है. नागपुर से अजनी के बीच बस 3 किमी लंबे इस रेल रूट पर ट्रेन चलती है. इस रूट पर एक नहीं बल्कि कई ट्रेनें चलती है. इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का है. नागपुर मध्य, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम के लोग इस रेल रूट पर रोजाना सफर करते हैं. खासबात ये भी है कि नागपुर तक जाने वाली ट्रेनें यहां 80 फीसदी से अधिक खाली हो जाती है.
नागपुर से अजनी के बीच चलने वाली ट्रेनें सिर्फ 3 किमी की दूरी तय करती हैं और इस दूरी तो तय करने में अधिकांश ट्रेनों को सिर्फ 9 मिनट का वक्त लगता है. नागपुर और अजनी के बीच रेल मार्ग भले ही छोटा हो, लेकिन कई वजहों से ये बहुत महत्वपूर्ण है.
इस रूट के लोगों को रोजाना सफर के लिए, ऑफिस-कॉलेज जाने वाले लोगों के लिए यह रूट लाइफलाइन से कम नहीं है. इस रूट की मदद से उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा मिल जाता है. इस रूट पर विदर्भ एक्सप्रेस (12106), नागपुर-पुणे गरीब रथ (12114), नागपुर-पुणे एक्सप्रेस (12136) और सेवाग्राम एक्सप्रेस (12140) जैसी ट्रेनें चलती है.
मेक माई ट्रिप की वेबसाइट पर अगर 10 फरवरी की तारीख के लिए नागपुर से अजनी का टिकट बुक करें तो जनरल क्लास का टिकट 60 रुपए है. वहीं स्लीपर क्लास का टिकट 175 रुपये का है. अगर आप थर्ड एसी का टिकट लेते हैं तो 555 रुपए का है और एसी-2 क्लास का टिकट 760 रुपए का. इसी तरह से फर्स्ट एसी का टिकट 1255 रुपए है. यानी सफर छोटा, लेकिन किराया मोटा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़