Mahaprasad to bhagwan Jagannath: 'महाप्रसाद' को रसायन मुक्त बनाने की कोशिशों के तहत ओडिशा सरकार भगवान जगन्नाथ को भोग में जैविक चावल चढ़ाने की योजना बना रही है.
Trending Photos
भुवनेश्वर, 12 फरवरी (भाषा) भगवान जगन्नाथ के 'महाप्रसाद' को रसायन मुक्त बनाने की कोशिशों के तहत ओडिशा सरकार ने पुरी में 12वीं शताब्दी के मंदिर (Jagannath puri Mandir Mahaprasad) में देवता को भोग में जैविक चावल और सब्जियां चढ़ाने के लिए एक विशेष परियोजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी।
परामर्श बैठक हुई
विशेष परियोजना 'अमृत अन्न' शुरू करने के प्रस्ताव का जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने स्वागत किया है। इस संबंध में बुधवार को यहां कृषि विभाग के मुख्यालय कृषि भवन में परामर्श बैठक आयोजित की गई।
विधि विभाग के अंतर्गत आता है मंदिर
बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान सशक्तिकरण सचिव अरबिंद पाधी ने की, जो श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक का भी प्रभार संभालते हैं। यह मंदिर ओडिशा सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आता है।
मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “राज्य सरकार की ओर से महाप्रसाद को रसायन मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री मंदिर के महाप्रसाद में जैविक चावल और सब्जियों के इस्तेमाल के फैसले का मंदिर में सेवादारों और मंदिर प्रशासन ने स्वागत किया है।”
इनपुट- भाषा