हरियाली तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं, वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर पाने की कामना से व्रत रखती हैं.
Trending Photos
Hariyali Teej 2024: हर साल सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता है. इसी पवित्र महीने में आती है हरियाली तीज. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त यानी आज को मनाई जा रही है.
हरियाली तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं की लंबी उम्र होती है और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. वहीं, कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है.
हरियाली तीज व्रत के नियम
हरियाली तीज का व्रत काफी कठिन होता है. इस दिन महिलाएं निराहार व्रत रखती हैं. कुछ जरूरी नियम हैं जिनका पालन करना चाहिए.
* पूरा दिन व्रत: हरियाली तीज के दिन सुबह से शाम तक निराहार व्रत रखा जाता है. इस दौरान पानी भी नहीं पीना चाहिए.
* शाम को आरती: शाम को पूजा-अर्चना के बाद ही व्रत खोला जाता है.
* प्याज-लहसुन से परहेज: व्रत के दिन प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.
* शुद्ध भोजन: व्रत खोलने के बाद सात्विक और शुद्ध भोजन करना चाहिए.
* नेगेटिव विचारों से बचें: व्रत के दौरान मन को शांत रखें और नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
व्रत तोड़ने का तरीका
हरियाली तीज के दिन शाम को पूजा-अर्चना के बाद ही व्रत तोड़ा जाता है. इस दौरान महिलाएं शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती हैं और आरती उतारती हैं. इसके बाद ही व्रत खोला जाता है.
व्रत के फायदे
हरियाली तीज का व्रत रखने से मन को शांति मिलती है और आत्मिक शुद्धि होती है. इसके अलावा, यह पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास को बढ़ाता है.