Advertisement
trendingPhotos2651586
photoDetails1hindi

68 साल का एक्टर, तीन शादी 4 बच्चों का है बाप, एक्ट्रेस ने Kiss देने से किया मना, तो भड़का खूब, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुका काम

Guess This Actor: इस सितारे को बॉलीवुड में 45 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इन्होंने हिंदी सिनेमाजगत में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया साथ ही कई टीवी शोज में भी नजर आए. नाम, शोहरत और पैसा कमाने के बाद भी ये हमेशा बॉलीवुड में साइड एक्टर ही बनकर रह गए. लेकिन इनकी एक्टिंग का लोहा आज भी लोग मानते हैं. चलिए इस एक्टर के बर्थडे पर हम आपको इनकी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बाते बताते हैं.

कौन हैं ये एक्टर?

1/7
कौन हैं ये एक्टर?

68 साल के ये एक्टर कोई और नहीं अन्नू कपूर हैं. जिनका 19 फरवरी को बर्थडे है. अन्नू कपूर का जन्म भोपाल के इतवारा में हुआ था. अन्नू को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. लेकिन शुरुआत से ही वो खुद को नास्तिक मानते हैं. 

 

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

2/7
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अन्नू कपूर ने कई फिल्मों के अलावा टीवी शोज में काम किया है. इन टीवी शोज में साल 2007 में आया अंताक्षरी सबसे पॉपुलर हुआ था. इनकी बेहतरीन फिल्मों में 'मंडी', 'बेताब', 'मशाल', 'उत्सव', 'तेजाब', 'राम लखन', 'चालबाज', 'घायल' शामिल हैं.

 

प्रियंका चोपड़ा ने किस देने से किया मना

3/7
प्रियंका चोपड़ा ने किस देने से किया मना

जहां एक ओर अन्नू कपूर बॉलीवुड के नामचीन सितारे हैं तो वहीं उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. अन्नू कपूर सालों पहले प्रियंका चोपड़ा के 'सात खून माफ' फिल्म में नजर आए थे. इसमें इन्होंने कीमत लाल का रोल प्ले किया था. 

भड़क गया था एक्टर

4/7
भड़क गया था एक्टर

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का अन्नू कपूर के साथ एक किसिंग सीन था. जिसे लेकर एक्टर ने इनकार कर दिया था. इसी को लेकर अन्नू कपूर ने कई इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की थी. एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने कहा था कि 'अगर मैं हीरो हूं तो प्रियंका चोपड़ा को किस करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. क्योंकि उन्हें फिल्म के हीरो को किस करने में कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन सामने मैं था. मेरा पास वो चेहरा नहीं है. ना ही पर्सनॉलिटी है. इसी वजह से उन्होंने मुझे किस करने से मना कर दिया.'

वायरल हुआ था सीन

5/7
वायरल हुआ था सीन

अन्नू कपूर का ये बयान उस वक्त खूब वायरल हुआ था. हालांकि विशाल भारद्वाज ने इस सीन को कट करने से मना कर दिया था. लिहाजा, अन्नू कपूर ने ये सीन सोलो शूट किया था. जिसके बाद अन्नू कपूर और प्रियंका चोपड़ा के फिल्म का बेडरूम सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

 

3 बार की शादी

6/7
3 बार की शादी

अन्नू कपूर अपनी निजी लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. इनकी पहली शादी अनुपमा नाम की लड़की से हुई थी. जो उनसे उम्र में 13 साल छोटी थीं. ये शादी 1992 में हुई. शादी के एक ,साल बाद उनका तलाक हो गया. इसके बाद अन्नू ने बंगाली एक्ट्रेस अरुणिता मुखर्जी से शादी की. इससे इनकी एक बेटी हुई जिसका नाम अर्पिता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी के दौरान अन्नू का अफेयर उनकी एक्स वाइफ से शुरू हो गया.

 

जिसे तलाक दिया उसे फिर से बनाया हमसफर

7/7
जिसे तलाक दिया उसे फिर से बनाया हमसफर

इसके बाद अन्नू ने अरुणिता को तलाक दिया और पहली पत्नी से दोबारा शादी कर ली. ये शादी 2008 में हुई. इससे अन्नू कपूर के तीन बेटे हैं. कावन, माहिर और इवान हैं. अन्नू कपूर का 19 फरवरी को बर्थडे है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़