Mercury Rise in Scorpio: वाणी और व्यापार का कारक बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उदित होने जा रहा है. बुध के उदय से वृषभ समेत चार राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.
Trending Photos
Mercury Rise in Scorpio Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. शुभ ग्रह बुध समय-समय पर राशि परिवर्तन के अलावा उदित और अस्त भी होता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, बुध देव मंगल की राशि वृश्चिक में उदित होने जा रहे हैं. वैदिक ज्योतिष में किसी भी ग्रह का उदित होना शुभ परिणाम देता है. ऐसे में बुध के उदित होने से किन राशियों के जीवन में नया सवेरा आएगा और नौकरी-व्यापार में क्या कुछ परिवर्तन होगा, यहां जानिए.
वृषभ राशि
वाणी और व्यापार के कारक बुध देव इस राशि के 7वें भाव में उदित होंगे. बुध के उदित होने से आर्थिक मामलों में बड़ी सफलता मिलेगी. करियर में काम को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है, जो कि लाभकारी साबित होगी. इस दौरान व्यापार में अच्छा लाभ होगा. व्यापार का विस्तार भी कर सकते हैं. आर्थिक तरक्की के कई प्रबल योग बनेंगे. रिश्तों में सुधार होगा.
सिंह राशि
बुध ग्रह इस राशि के चौथे भाव में उदित होने जा रहा है. ऐसे में इस दौरान धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा भी करनी पड़ सकती है. इस दौरान मेहनत का पूरा फल मिलेगा. बिजनेस को आगे ले सकते हैं, साथ ही इसमें अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. पर्याप्त मात्रा में धन कामने में सक्षम होंगे.
कन्या राशि
बुध देव इस राशि के तीसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं. चूंकि, बुध ग्रह इस राशि का स्वामी है, ऐसे में इस दौरान बड़ी कामयाबी मिलेगी. इस दौरान यात्रा का भी योग बनेगा. विदेश यात्रा का भी अवसर मिलेगा. कार्यस्थल पर कार्यों में मन लगेगा. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने में भी कामयाब होंगे. लव लाइफ में एक दूसरे के साथ खुलकर बात करेंगे.
तुला राशि
बुध देव इस राशि के दूसरे भाव में उदित होंगे. ऐसे में इस दौरान सारा ध्यान धन कमाने पर लगाएंगे. लव पार्टनर या जीवनसाथी के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. करियर में बड़ी कामयाबी मिलेगी. व्यापार में लाभ मिलेगा. आय के साधन बढ़ेंगे. नौकरी में आर्थिक उन्नति का योग है. नौकरी में प्रमोशन को लेकर बात बन सकती है. अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)