Advertisement
trendingPhotos2663821
photoDetails1hindi

Vastu Tips: अपने पर्स में कौन सी 5 चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए? वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी अप्रसन्न, झेलनी पड़ेगी दरिद्रता

Vastu Tips for Purse: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें पर्स में कभी नहीं रखना चाहिए. ये चीजें अपने साथ नकारात्मक ऊर्जा को लेकर आती हैं, जिससे धन-धान्य से भरा घर भी खाली होते देर नहीं लगती है. 

चमड़े के पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर

1/5
चमड़े के पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चमड़े के पर्स में भूल से भी देवी-देवताओं की फोटो नहीं रखनी चाहिए. असल में चमड़े को नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा रखा माना जाता है. ऐसे में पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखने से उनकी अप्रसन्नता झेलनी पड़ती है, जिससे सुख-समृद्धि चली जाती है. 

 

दिवंगत परिजनों की फोटो

2/5
दिवंगत परिजनों की फोटो

अपने गुजर चुके परिजनों को हमेशा याद रखना गलत नहीं है लेकिन उनकी फोटो को हमेशा अपने पर्स में रखना सही नहीं माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति हमेशा अपने अतीत में जीता रहता है और जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाता. ऐसा करने से जातक को धन-हानि झेलनी पड़ती है. 

 

बंद हो चुके नोट या पुराने सिक्के

3/5
बंद हो चुके नोट या पुराने सिक्के

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बंद हो चुके नोट या पुराने सिक्कों को कभी भी अपने पर्स में रखना चाहिए. पर्स में इनकी उपस्थिति धन को आने से रोकती है, जिससे परिवार में आर्थिक तंगी पसरती है और उसे धन की कमी का सामना करना पड़ता है. 

 

पुराने बिल या रसीदें निकाल दें

4/5
पुराने बिल या रसीदें निकाल दें

पुराने बिलों या रसीदों को संभालकर रखना अच्छा माना जाता है. लेकिन उन्हें कभी भी अपने पर्स में रखकर नहीं घूमना चाहिए. ऐसा करने से भाग्य में रुकावट आती है और परिवार में तनाव का माहौल रहता है. इसके बजाय उन्हें निकालकर कहीं सुरक्षित स्थान पर रख देना चाहिए. 

 

फटे-गले नोट कभी न रखें

5/5
फटे-गले नोट कभी न रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके पर्स में फटे-गले नोट हों तो उन्हें जल्द से जल्द बाहर कर दें. ऐसे नोट किसी काम के नहीं होते और नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जिससे पैसों की बर्बादी के सिवाय कुछ और नहीं मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़