Celebs Who Did Interfaith Marriage: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की शादी को 9 महीने हो चुके हैं. दोनों ने इंटररिलीजन शादी की है. सोनाक्षी धर्म से हिंदू हैं जबकि जहीर मुस्लिम.इनकी शादी को लेकर उस वक्त सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि हम दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे से धर्म बदलने को नहीं कहा.
लेकिन क्या आपको पता है सोनाक्षी और जहीर से पहले ऐसे कई सितारे हैं जो इंटरफेथ शादी कर चुके हैं. लेकिन आजतक इनके बीच भी कभी भी धर्म की दीवार नहीं आई. चलिए ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं.
किंग खान और गौरी दोनों के अलग धर्म है. शाहरुख मुस्लिम परिवार से आते हैं तो गौरी हिंदू पंजाबी परिवार से. इन दोनों की शादी को 34 साल हो गए हैं. ये शादी साल 1991 में हुई थी. लेकिन दोनों एक दूसरे के धर्म के कभी भी आड़े नहीं आए. गौरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि 'मैं हिंदू हूं और अपने पति के धर्म का सम्मान करती हूं. मैं इस्लाम नहीं अपनाऊंगी लेकिन मैं उनके धर्म का सम्मान करती हूं.' ये दोनों दोनों धर्म के हर त्योहार को मिलजुलकर सेलिब्रेट करते हैं.
सैफ और करीना की शादी को 13 साल हो चुके हैं. करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी. करीना की क्रिश्चियन धर्म को मानती हैं. लिहाजा शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया. इस बात का खुलासा करीना के बच्चों की नैनी ने भी किया था. ललिता डिसिल्वा ने बताया था कि करीना क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं.
कुणाम खेमू और सोहा भी अलग-अलग धर्म है. सोहा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं.बावजूद वो हिंदू धर्म के सभी त्योहारों को सेलिब्रेट भी करती हैं. एक बार उन्हें मंदिर जाने को लेकर ट्रोल किया गया था. उस वक्त एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की लताड़ लगाई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि मंदिर जाने का ये मतलब नहीं है कि वो मुस्लिम धर्म का सम्मान नहीं करती हैं. मैं चाहू तो नमाज पढ़ू या फिर चर्च जाऊं. आपको क्या.
मलाइका और अरबाज भले ही अलग हो चुके हों. लेकिन मलाइका ने अरबाज से शादी करने के बाद अपना धर्म नहीं बदला था.दरअसल, मलाइका और उनकी मां क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं. हालांकि मलाइका और अरबाज दोनों का तलाक काफी वक्त पहले हो चुका है. तलाक के बाद एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं. लेकिन अब उनसे भी ब्रेकअप हो गया.
प्रियंका चोपड़ा अब विदेश में बस गई हैं.निक जोनस और बेटी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं. एक्ट्रेस हिंदू परिवार से हैं जबकि निक क्रिश्चिन.लेकिन एक्ट्रेस दोनों धर्म का सम्मान करती हैं. इन्होंने शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदला है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अलग-अलग धर्म के हैं. लेकिन इन दोनों के बीच कभी भी धर्म की दीवार नहीं आई. जेनेलिया क्रिश्यिचन है जबकि रितेश हिंदू. लेकिन ये कपल दोनों धर्म के त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़