Highest Paid Indian ACtress: बॉलीवुड में कई हसीनाएं हैं जो अपने काम के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जो इंडस्ट्री में बुरे दौर से गुजरी हैं और उसके करियर की ग्रोथ रुक गई थी. जिसके बाद वह मजबूत होकर वापस लौटीं. आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड अदाकारा में उनका नाम शामिल है.
Highest Paid Indian ACtress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं जो अपने काम के लिए लाखों करोड़ों रुपये चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस की कमाई की बात जब भी होती है तो सबसे पहले दीपिका, कैटरीना, करीना कपूर खान, सामंथा या फिर रश्मिका जैसी एक्ट्रेस का नाम आता है. लेकिन क्या आप उस हसीना के बारे में जानते हैं, जिसने बड़े-बड़े एक्टर के साथ बड़े पर्दे पर काम किया और 20 सालों में करीब 80 फिल्में और कई पुरस्कार भी जीते. आइए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस-
दरअसल, हम एक्ट्रेस नयनतारा की बात कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस नयनतारा ने टाटा स्काई कंपनी के विज्ञापन में काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इस विज्ञापन के लिए उन्होंने कंपनी से 50 सेकंड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज किए. ये एड तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ सहित 4 भाषाओं में शूट किया गया था और इसे बनाने में करीब 2 दिन का समय लगा था. बता दें कि इतनी फीस वो अपनी एक फिल्म से कमाती हैं. बॉलीवुड में अक्सर ये दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस को एक्टर से कम पैसे मिलते हैं.
एक्ट्रेस नयनतारा को शादी के बाद भी पैसे छापने की मशीन कहलाती है. ये एक्ट्रेस लेडी सुपरस्टार यानी नयनतारा हैं. साल 2018 में फोर्ब्स इंडिया की 'सेलिब्रिटी 100' की सूची में शामिल होने वाली साउथ एक्ट्रेस में से एकमात्र एक्ट्रेस हैं. बता दें कि शुरुआत में इस एक्ट्रेस को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. इस एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में आने का मन नहीं था, तब उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में डिग्री प्राप्त की और फिर बाद में, उन्होंने सीए बनने का फैसला किया, लेकिन फिर एक्टिंग करना शुरू कर दिया.
एक्ट्रेस नयनतारा ने उस वक्त जोरदार वापसी की, जब सबको लगने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है. इस वापसी के बाद हर किसी एक डायरेक्टर ने उन्हें बड़े हीरो के साथ काम करने का मौका दिया. इस एक्ट्रेस को अब लोग बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड अदाकारा भी बताते हैं. नयनतारा ने मलयालम फिल्म मनासिनक्कारे से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी.
बता दें कि एक्ट्रेस नयनतारा असल जिंदगी में बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. नयनतारा हर फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा 200 करोड़ की मालकिन हैं. वहीं उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 50 करोड़ के आसपास है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़