Chanakya Niti in Hindi: दुनिया के महान दार्शनिक चाणक्य के अनुसार, 5 ऐसी जगहें हैं, जहां पर किसी भी व्यक्ति को कभी नहीं जाना चाहिए. ऐसा न करने पर उसे हमेशा नुकसान उठाना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि वे 5 चीजें कौन सी हैं.
आचार्य चाणक्य आज से करीब 3 हजार साल पहले भारत में पैदा हुए थे. उन्होंने अपने अनुभवों से परिवार, समाज, देश, सैन्य, विदेश नीति समेत कई विषयों पर अद्भुत ज्ञान हासिल किया था. इन अनुभवों के आधार पर उन्होंने अर्थशास्त्र नामक पुस्तक लिखी. इस पुस्तक में उनके अनुभवों का सार था. इसी पुस्तक को बाद में चाणक्य नीति के नाम से जाना गया.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जहां के लोगों में संस्कारों की कमी हो. वे एक दूसरे को धोखा देते हों, आपस में झूठ बोलते हों. दूसरों को नीचे गिराने का षडयंत्र रचते रहते हों, ऐसी जगह पर कभी नहीं जाना चाहिए और न ही वहां पर अपना आशियाना बनाने का विचार करना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, ऐसी जगह पर जाना बेकार है, जहां पर रोजगार के साधन न हों. वह जगह चाहे कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन अगर आपके पास वहां पर नौकरी-कारोबार के कोई अवसर उपलब्ध न हों तो वहां रहना बेकार है. ऐसी जगहों को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए.
किसी भी व्यक्ति के विकास में शिक्षा का अहम योगदान होता है. ऐसे में यदि आप किसी ऐसी जगह पर जाते हैं, जहां शिक्षा का कोई महत्व न दिया जाता हो. जहां पर पढ़ने के लिए स्कूल-कॉलेज न हो तो वहां जाकर आप खुद को आगे बढ़ाने के बजाय पीछे कर रहे होते हैं. लिहाजा ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए.
आजीविका के लिए नई-नई जगह जाना कोई नई बात नहीं है. लेकिन वहां जाने से पहले यह देख लें कि आपकी मदद करने वाला वहां कोई जरूर होना चाहिए. ऐसा न होने पर आप संकट में अकेले पड़ जाएंगे. लिहाजा जहां आपके दोस्त या रिश्तेदार न रहते हों, वहां पर ज्यादा देर नहीं रुकना चाहिए.
प्रत्येक व्यक्ति की चाहत होती है कि उसे हर जगह सम्मान मिले. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है. ऐसे में यदि आप ऐसी जगह जाते हैं, जहां पर आपकी बातें अनसुनी कर दी जाती हैं. बात-बात पर आपका अपमान किया जाता है या आप पर ताना कसा जाता है तो ऐसी जगह से दूर रहना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़