India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दो जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. टीम का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है, जिसे रोहित शर्मा एंड कंपनी जीतकर टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल खेलने की ओर आगे बढ़ना चाहेगी. यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेला जाना है. इस बीच BCCI ने टीम के प्रैक्टिस करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं.
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत के साथ की थी. इसके बाद अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को उसने 6 विकेट से ही शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह भी बना ली. जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया अजेय रहते हुए सेमीफाइनल मैच खेलना चाहेगी. हालांकि, इसके लिए उसे न्यूजीलैंड को अपने आखिरी ग्रुप मैच में मात देनी होगी, जिसे अभी तक कोई हरा नहीं सका है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़े रन बनाने का दारोमदार होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. वहीं, विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़कर टीम को जीत की दहलीज पार कराई.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से भी टीम बड़ी पारी की उम्मीद करेगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ शानदार लय में नजर आए. हालांकि, 56 रन के स्कोर पर वह अपना विकेट दे बैठे थे. दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई. ऐसे में राहुल की न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी आती है तो वह गेम चेंजर बनने की कोशिश करेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावित नहीं कर सके. उन्हें इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बात करें, अर्शदीप सिंह को अभी तक प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब तक अपनी पावर हिटिंग दिखाने में कामयाब नहीं रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बैटिंग मिली थी, लेकिन 8 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में आगामी मैच में फैंस को उनसे तूफानी तेवर देखने की उम्मीद होगी. हालांकि, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट चटकाए. वहीं, हर्षित राणा ने अब तक टूर्नामेंट में चार विकेट चटकाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़