Historical University Of India: यूपी की यह यूनिवर्सिटी न केवल अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह छात्रों को किफायती शिक्षा, बेहतरीन सुविधाएं और करियर बनाने का मौका देती है. इस प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन लेकर आप भी एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं. हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बारे में, जहां से पढ़कर निकले कई स्टूडेंट्स आज एक बेहतर करियर बनाकर लाइफ में सेट हो चुके हैं.यूनिवर्सिटी में इस साल कई नए कोर्स भी शुरू किए हैं. चलिए जानते हैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय का इतिहास...
उत्तर प्रदेश की यह यूनिवर्सिटी न केवल इस राज्य, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत मायने रखती है. इसे छात्र राजनीति का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी माना जाता है, जहां से कई प्रमुख नेता निकले हैं. इतना ही नहीं इस यूनिवर्सिटी ने हमारे देश को तीन-तीन प्रधानमंत्री दिए हैं. चलिए जानते हैं कैसे मिलता है इस टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन...
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्थापना 23 सितंबर 1887 को हुई थी. इसे 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड' के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना सर विलियम म्योर की देखरेख में की गई थी. एयू का मकसद हायर एजुकेशन को बढ़ावा देना था, जो आज भी अपना प्रभाव बनाए हुए है.
इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने देश को तीन प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा, श्री चंद्रशेखर और श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह दिए हैं. देश के इन महान नेताओं की उपलब्धियां विश्वविद्यालय की गौरवशाली विरासत को दर्शाती हैं, जो यहां अध्यनरत और आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य क्षेत्रों में कई कोर्सेस संचालित होते हैं. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीएफए और BA-LLB (Hons) जैसे बैचलर डिग्री कोर्सेस की सालाना फीस 3,909 से 41,09 रुपये तक निर्धारित है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में फीस की रेंज भी अलग-अलग है, जो स्टूडेंट्स को किफायती शिक्षा का अवसर देती है.
पिछले शैक्षणिक सत्र से ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन CUET परीक्षा के माध्यम से हो रहे हैं. उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होता है, मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट होता है और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाती है. यह प्रक्रिया आसान और ट्रांसपेरेंट है.
विश्वविद्यालय परिसर में फ्री वाई-फाई की सुविधा ही. स्टूडेंट्स के लिए एक विशाल सेंट्रल लाइब्रेरी और अलग-अलग हॉस्टल्स उपलब्ध हैं. ये सुविधाएं छात्रों के लिए पढ़ाई और रिसर्च को आसान करती हैं. साथ ही बड़ प्लेग्राउंड और कैंटीन भी कैंपस में मौजूद हैं.
आने वाले एकेडमिक सेशन से स्मार्ट क्लासेस और नई लैब्स का विस्तार किया जाएगा. ऑनलाइन क्लासेस की फैसिलिटी से स्टूडेंट्स को मॉडर्न टेक्नीक का भी फायदा मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई और रिसर्च की क्वालिटी में सुधार होगा.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का कैंपस 260 एकड़ में फैला हुआ है. यहां 50 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स और 800 से ज्यादा टीचर्स वर्किंग हैं. यहां हर साल 25,000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं. यह विशाल परिसर न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि छात्रों को एक समृद्ध सांस्कृतिक माहौल भी प्रदान करता है.
विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट, स्कॉलरशिप्स और अन्य तरह भी सुविधाएं भी दी जाती हैं. पिछले साल 70% स्टूडेंट्स की कैंपस प्लेसमेंट में सिलेक्शन हुआ. साथ ही कई स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटी भी मिली हैं. यह सभी सुविधाएं छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत करती हैं.
एडमिशन और फीस से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आप www.allduniv.ac.in पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक सकते हैं. यह वेबसाइट सभी महत्वूर्ण निर्देश और अद्यतन जानकारियां प्रदान करती है, जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़