Vicky Kaushal Photos: एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक कहानी छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. महज 72 घंटो के अंदर एक्टर की इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म को मिल रही अपार सफलता के बाद एक्टर सोमवार को बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे. देखें एक्टर की लेटेस्ट फोटो..
फिल्म छावा को ना सिर्फ दर्शकों से बल्कि क्रिटिक्स से भी शानदार रिव्यू मिल रहा है. फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. वहीं, वीकेंड पर इस फिल्म में जमकर कमाई है. इस बीच लगातार विक्की कौशल महादेव के कई मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं. रिलीज से पहले की बात हो या फिल्म रिलीज होने के बाद एक्टर कई शहरों में जाकर महादेव के दर्शन कर रहे हैं.
सोमवार को विक्की कौशल ने मुंबई के बाबुलनाथ महादेव मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने अपना सिंपल लुक रखा. वह्लाइट चूड़ीदार के साथ एक्टर ने कत्थई रंग का कुर्ता पहन रखा है. एक फोटो में वो गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए भी नजर आ रहे हैं.
वहीं, एक्टर को देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए इंतजार कर रहे थे. इस दौरान एक्टर ने हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद किया और फिल्म पर इतना प्यार बरसाने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर पुलिस भी काफी संख्या में नजर आई.
बता दें, 14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म छावा रिलीज हुई थी. महज 3 दिनों के अंदर फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, फिल्म ने अब तक करीब 116 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इसके अलावा आपको ये भी बता दें, इस फिल्म ने 3 दिनों में सिर्फ 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया बल्कि विक्की कौशल के करियर की छावा से पहले कुल 11 फिल्मों में से 10 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी 3 दिन में ही तोड़ दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़