2025 Biggest Budget Flop Film: ये ऐसी फिल्म है जिसने साल 2025 की शुरुआत होती ही ऐसा चूना लगाया कि मेकर्स खून के आंसू रो रहे हैं. ये एक मेगा बजट फिल्म थी. जिसे बनाने में मेकर्स ने हर छोटी से छोटी चीज पर पानी की तरह पैसा बहाया था. लेकिन फिल्म का नतीजा जब निकला तो ना केवल फिल्म की स्टारकास्ट बल्कि मेकर्स की आंख से आंसू बहने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि साल की शुरुआत में ही करोड़ों का नुकसान करा दिया.
ये 2025 की वो पहली फिल्म है जिसने मेकर्स का भट्टा बैठा दिया. इस फिल्म में दो सुपरस्टार्स थे. इसका प्रमोशन भी जमकर हुआ. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने की जगह से फिल्म बॉक्स ऑफिस परफुस्स पटाखा निकली. जिसने मेकर्स की लुटिया पूरी तरह से डिबो दी.
ये फिल्म 10, जनवरी 2025 को रिलीज हुई 'गेम चेंजर' है. इसमें राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया था. जबकि प्रोड्यूसर दिल राजू और शिरीष थे. ये फिल्म इस साल रिलीज हुई मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्म थी. जिसका हाल देखकर पूरे बॉलीवुड का कलेजा ही कांप गया.
इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ के साथ ओपनिंग की. लेकिन दूसरे दिन ही पैसा कमाने की रफ्तार आधे से भी कम हो गई. इसके दूसरे दिन का कलेक्शन सिर्फ 21 करोड़ था. इसके बाद तो फिल्म का कलेक्शन ऐसा घटा कि देखने वाले भी शॉक्ड रह गए.
ये फिल्म किसी तरह से हिंदी भारत में 131.17 करोड़ और वर्ल्डवाइड 186.25 करोड़ का कलेक्शन कर पाई. जबकि इसका बजट 400 करोड़ था. खास बात है कि इस फिल्म के गाने पर मेकर्स ने 75 करोड़ की रकम खर्च कर दी.
लिहाजा, ये फिल्म साल 2025 की बिगेस्ट डिजास्टर फिल्म साबित हुई. जिसने साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड को सबसे बड़ा चूना लगा दिया. ये चूना छोटा नहीं बल्कि कुल 3,999,999,813.75 करोड़ का लगा. 2 घंटा 45 मिनट की इस फिल्म की आईएमडीबी पर रेटिंग 5.7 है. रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की नेटवर्थ करीबन 1370 करोड़ और कियारा आडवाणी की नेटवर्थ करीबन 40 करोड़ के आसपास है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़