Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652755
photoDetails0hindi

गोरखपुर से सीधे हरिद्वार-देहरादून, नया एक्सप्रेसवे यूपी से उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस तक बुलेट रफ्तार देगा

Gorakhpur-Shamli Expressway: गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के बनने से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे सफर का समय 12 घंटे से घटकर 6 घंटे रह जाएगा. यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जो 22 जिलों से होकर गुजरेगा. 

सबसे ज्यादा एक्ससप्रेस वे वाला राज्य

1/11
सबसे ज्यादा एक्ससप्रेस वे वाला राज्य
यूपी देश का सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे वाला राज्‍य तो पहले ही बन चुका है, अब यहां एक और एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारी चल रही है, यह सड़क पूर्वी यूपी के गोरखपुर से निकलकर पश्चिमी यूपी के शामली तक जाएगी। फिलहाल यह एक्‍सप्रेसवे प्रस्‍तावित है, लेकिन जल्‍द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सकता हैं.

यह हो सकता हैं नया रूट

2/11
यह हो सकता हैं नया रूट
 गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और मेरठ होते हुए शामली को जोड़ेगा. 

22 जिलों से होकर गुजरेगा

3/11
22 जिलों से होकर गुजरेगा
इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई लगभग 700 किलोमीटर होगी और इसका निर्माण लगभग 35 हजार करोड़ रुपये में होगा. यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा और 37 तहसीलों को जोड़ेगा.

यूपी का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे

4/11
यूपी का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे
गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद पूर्वी यूपी से पश्चिमी यूपी तक यानी गोरखपुर से शामली तक सिर्फ 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. शामली से हरिद्वार तक जाने में भी सिर्फ 2 घंटे समय लगेगा, जिसका मतलब हुआ कि गोरखपुर से शामली तक सिर्फ 8 घंटे में पहुंचा जा सकेगा

समय की होगी बचत

5/11
समय की होगी बचत
अगर आपको देहरादून जाना है तो हरिद्वार से महज 1 घंटे में पहुंच सकते हैं और वहां से 1 घंटे में आप मसूरी पहुंच जाएंगे.  अगर आपको ऋषिकेश जाना है तो हरिद्वार से महज 30 मिनट की ड्राइव करके इस धार्मिक और पर्यटन नगरी पर पहुंच सकते हैं।.

पहले क्या था रूट

6/11
पहले क्या था रूट
पहले हुए सर्वे में गोरखपुर से बस्ती, गोंडा, सीतापुर रूट था, लेकिन अब नए सिरे से इसका निर्धारण हो रहा है.  इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यूपी का पूरब और पश्चिमी हिस्सा सीधे जुड़ जाएगा. पुराने सर्वे में यह एक्सप्रेस-वे 22 जिलों से होकर गुजर रहा था. अब कुछ जिलों का आंशिक हिस्सा भी आने से संख्या बढ़ सकती है.

एलाइमेंट सर्वे

7/11
 एलाइमेंट सर्वे

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए एलाइमेंट सर्वे का काम चल रहा है.  इसके बाद डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.  सर्वे के बाद ही एक्सप्रेस-वे का रूट तय हो पाएगा. 

मेरठ होते हुए शामली को जोड़ेगा

8/11
मेरठ होते हुए शामली को जोड़ेगा

प्रस्ताव के मुताबिक, गोरखपुर से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और मेरठ होते हुए शामली को जोड़ेगा.

 

कितनी आएगी लागत

9/11
कितनी आएगी लागत

निर्माण की लागत करीब 35.000 करोड़ रुपये होने की संभावना है.   यह एक्सप्रेस-वे करीब 700 किमी लंबा होगा. सर्वे के बाद ही रूट का अंतिम निर्धारण तय हो पाएगा. 

 

आवागमन की बेहतर सुविधा

10/11
आवागमन की बेहतर सुविधा

 नेपाल की सीमा से जुड़े जिलों से होकर गुजरने के चलते इन इलाकों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी.  इससे इन इलाकों का व्यापार और कारोबार भी समृद्ध होगा।

 

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.