Advertisement
trendingPhotos2652591
photoDetails1hindi

2 घंटा 50 मिनट की वो इकलौती फिल्म, जिसकी दहाड़ के आगे बड़े-बड़े सूरमा हो गए थे फेल, 90s के इस 'घायल शेर' ने अकेले कमा लिए थे 686 करोड़

Bollywood Biggest Blockbuster Movie: आज हम आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसके सामने पूरा सिनेमाजगत नतमस्तक हो गया था. इस 67 के एक्टर ने अपनी इकलौती फिल्म से 2 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाया था कि फिल्म के कलेक्शन से हिंदी सिनेमाजगत थर्रा गया था. वो भी तब, जब ये एक्टर लंबे वक्त से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहा था. चलिए आज आपको what to watch सीरीज में बॉलीवुड की इस बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताते हैं.

 

सबसे बड़ी हिट

1/5
सबसे बड़ी हिट

67 साल का ये एक्टर देओल परिवार का चिराग है. जिसने 1983 में आई 'बेताब' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इस एक्टर का सितारा ऐसा चमका कि आज तक इनके नाम का बोलबाला बॉलीवुड में है. ये एक्टर कोई और नहीं सनी देओल है. 90s के दौर में सनी देओल बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए थे. 

22 साल में दी 30 फ्लॉप

2/5
22 साल में दी 30 फ्लॉप

इस तरह से बीते 22 साल में सनी देओल ने कुल मिलाकर 30 फ्लॉप दी. इन फ्लॉप फिल्मों से सनी देओल को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे थे. लेकिन इसके बाद सनी देओल की साल 11 अगस्त, 2023 को गदर 2 फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म ने ना केवल सनी देओल को उनका खोया हुआ स्टारडम वापस लौटाया बल्कि ये भी साबित कर दिया कि शेर कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो वो शेर ही रहता है. 

इन फिल्मों को देख लोगों ने पीटा था माथा

3/5
इन फिल्मों को देख लोगों ने पीटा था माथा

साल 2001 में आई अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' फिल्म सनी देओल की आखिरी हिट फिल्म थी. इसके बाद सनी फिल्मों में तो दिखे. लेकिन बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी. जिसमें 'नक्शा', 'हीरोज', 'राइट या रॉन्ग', 'सिंह साहेब द ग्रेट' और 'घायल: वन्स अगेन' जैसी कई और फिल्में हैं.

 

इकलौती फिल्म ने सबको किया फेल

4/5
इकलौती फिल्म ने सबको किया फेल

इस एक फिल्म से सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर ऐसे गरजे की बड़े-बड़े सितारों की फिल्में पिट गई. ये फिल्म साल 2001 में आई गदर का सीक्वेल थी. जिसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल थीं. इस फिल्म में जीते भी नजर आया जिसे बड़ा दिखाया गया.  साथ ही सनी और अमीषा के रोमांस के अलावा फिल्म में ऐसे-ऐसे डायलॉग रखे जिसे देखकर लोगों ने थिएटर में खूब सीटियां बजाईं.

 

बजट 80 कमाई 686 करोड़

5/5
बजट 80 कमाई 686 करोड़

'गदर 2' फिल्म का बजट  sacnilk के मुताबिक करीबन 80 करोड़ था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 686 करोड़ का कलेक्शन किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म थिएटर में 61 दिनों तक लगी रही. इस फिल्म के सारे शोज हाउसफुल रहे. इस फिल्म को आईएमडीबी पर रेटिंग 5.1 मिली थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़