Viral Video : ID, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट पर किया रैप, लोग बोले- ये है हनी सिंह का असली दुश्मन!
Advertisement
trendingNow12626694

Viral Video : ID, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट पर किया रैप, लोग बोले- ये है हनी सिंह का असली दुश्मन!

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का हनी सिंह की बीट पर ID, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट पर रैप गा रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग उसे हनी सिंह का दुश्मन बता रहे हैं.

 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया आजकल हर किसी के लिए एक खुला मंच बन चुका है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी पसंदीदा चीजें, विचार या अनुभव शेयर कर सकता है. आजकल लगभग हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है और अपने अकाउंट पर पोस्ट करता है.

यह पोस्ट किसी भी प्रकार के हो सकते हैं, जैसे फोटो, वीडियो या स्टोरी. जहां कुछ लोग अपने अच्छे और दिलचस्प कंटेंट से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे वीडियो और फोटो भी शेयर कर देते हैं, जो सोशल मीडिया यूजर्स को ट्रोल करने का कारण बन जाते हैं. 

लोग उड़ा रहे मजाक

अगर आप सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं, तो आपने देखा होगा कि किस तरह के वीडियो या पोस्ट को देखकर लोग मजाक उड़ाते हैं या फिर ट्रोल करने लगते हैं. कभी-कभी तो यह ट्रोलिंग हंसी मजाक तक ही सीमित रहती है, लेकिन कभी-कभी यह काफी गंभीर भी हो सकती है. उदाहरण के लिए, किसी ने फूड के साथ अतरंगी एक्सपेरिमेंट किया हो, तो उसका वीडियो वायरल हो जाता है और लोगों की प्रतिक्रियाएं और कमेंट्स एक अलग ही दिशा में चले जाते हैं. इसी तरह से कुछ लोग अजीबो-गरीब हरकतों को कैमरे में कैद करके पोस्ट कर देते हैं, जिनके कारण वे इंटरनेट पर ट्रोल होते हैं.

देसी कलाकार का बनाया मजाक

इसी तरह, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति हनी सिंह के पॉपुलर गाने 'देसी कलाकार' को गा रहा है. हनी सिंह का यह गाना एक ऐसा ट्रैक है, जिसे कई लोग बार-बार सुनते हैं और जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. अब सोचिए कि जिस गाने को लोग इतना पसंद करते हैं, उस गाने को कोई गाकर बुरा कर दे, तो कैसा लगेगा? यही कुछ इस वायरल वीडियो में हो रहा है. 

ट्रोलिंग शुरू

वीडियो में वह व्यक्ति गाने के बोल गा रहा है, लेकिन न तो उसकी आवाज में वह दम है और न ही गाने की तालमेल में कोई विशेषता दिखाई दे रही है. इसके बावजूद वह लगातार गाना गाए जा रहा है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वीडियो में उसकी आवाज और गाने के बीच के अंतर को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के कमेंट्स में हंसी-मजाक की बाढ़ आ गई है.

"पूरे भारत से मैं माफी मांगता हूं."

आपने जो वीडियो देखा है, वह एक्स प्लेटफॉर्म पर @desimojito नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है. पोस्ट करते वक्त कैप्शन में लिखा गया है, "पूरे भारत से मैं माफी मांगता हूं." इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है और इस पर विभिन्न यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

एक यूजर ने पूछा, "इसको कोई रोक क्यों नहीं रहा?" दूसरे ने कहा, "इसका पासपोर्ट कैंसिल कर दो." तीसरे ने लिखा, "हनी सिंह, हम सभी शर्मिंदा हैं." चौथे ने कहा, "इसे मेरी फीड से निकालो." एक और यूजर ने कमेंट किया, "ये हनी सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन है."

Trending news