Viral Video : बीमार महावत से मिलने अस्पताल पहुंचा हाथी, वीडियो देख छलक पड़ेंगे आपके आंसू
Advertisement
trendingNow12637299

Viral Video : बीमार महावत से मिलने अस्पताल पहुंचा हाथी, वीडियो देख छलक पड़ेंगे आपके आंसू

Viral Video : हाथी बुद्धिमान और भावनात्मक प्राणी होते हैं, जो अपने महावत के साथ गहरा रिश्ता बनाते हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में हाथी और महावत के बीच का मजबूत भावनात्मक जुड़ाव देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Viral Video

Viral Video : हाथी न सिर्फ बुद्धिमान बल्कि अत्यधिक भावनात्मक प्राणी भी होते हैं. वे अपने महावत के साथ गहरा संबंध बनाते हैं और जीवनभर उसका साथ निभाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हाथी और उसके महावत के बीच का भावनात्मक जुड़ाव साफ देखा जा सकता है.

वृद्ध महावत से अस्पताल मिलने पहुंचा हाथी

वीडियो में दिखाया गया है कि एक वृद्ध महावत अस्पताल में भर्ती है और अंतिम सांसें गिन रहा है. उसे देखने के लिए उसका हाथी अस्पताल पहुंचता है, जिससे वहां मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं. हालांकि, कमरे का दरवाजा छोटा होने के कारण हाथी सीधे अंदर नहीं जा पाता. तब वह घुटनों के बल बैठकर अंदर घुसता है और अपने प्रिय महावत के पास पहुंचकर उसके पास बैठ जाता है.

हाथी ने साथी को प्यार से सहलाता 

यह वीडियो भले ही भारत का न हो, लेकिन इसे देखकर कोई भी भावुक हुए बिना नहीं रह सकता. अस्पताल के कमरे में मौजूद महावत के परिवार के सदस्य हाथी की सूंड पर महावत का हाथ रख देते हैं. हाथी अपने पुराने साथी को बड़े प्यार से सहलाता है और अपनी सूंड से उसके शरीर पर रखी चादर को हटाने की कोशिश करता है. इसके बाद वह उसके पास बैठ जाता है, मानो आखिरी वक्त तक उसका साथ निभाना चाहता हो.

बुद्धिमान जीवों में से एक है हाथी

बता दें, कि हाथी दुनिया के सबसे बुद्धिमान जीवों में से एक माने जाते हैं. वे अपनी बेहतरीन याददाश्त के लिए प्रसिद्ध हैं और न सिर्फ चेहरों को बल्कि अपने साथ हुए व्यवहार को भी लंबे समय तक याद रखते हैं. हाथियों की स्मरण शक्ति उनके जीवन में बेहद अहम भूमिका निभाती है. महावत और हाथी का रिश्ता भी काफी अनोखा होता है. महावत उनकी देखभाल करने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षण भी देते हैं, और बदले में हाथी अपने महावत के प्रति वफादार रहते हैं और उनकी हर आज्ञा का पालन करते हैं.

Trending news