Viral News : अमेरिका की लड़की ने बिहार के लड़के से रचाई शादी, ऐसे परवान चढ़ी शेफ और मैनेजर की प्रेम कहानी
Advertisement
trendingNow12615850

Viral News : अमेरिका की लड़की ने बिहार के लड़के से रचाई शादी, ऐसे परवान चढ़ी शेफ और मैनेजर की प्रेम कहानी

Viral News : यह एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें एक अमेरिकी लड़की भारतीय लड़के से प्यार करके शादी करने भारत आई. दोनों ने 20 जनवरी को बिहार में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. अब यह शादी बिहार में चर्चा का विषय बन गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

bihar American lover wedding

Viral News : आपने अक्सर प्रेम कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यह एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें एक विदेशी लड़की भारतीय लड़के से इतना प्यार करती है कि अपना देश छोड़कर शादी करने भारत आई. जी हां, एक अमेरिकी लड़की भारतीय लड़के के इश्क में पड़ी और 20 जनवरी को बिहार में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. इस शादी में लड़की के परिवार और मेहमान भी शामिल हुए, और अब यह शादी पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस शादी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

आनंद ने मैनेजर से रचाई शादी

शादी बिहार के सारण जिले के चंदउपुर गांव में हुई. दूल्हे का नाम आनंद कुमार सिंह है, और दुल्हन सफायर सेंगर है. दोनों की मुलाकात अमेरिका में एक होटल में हुई थी, जहां आनंद शेफ और सफायर मैनेजर थीं. साथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई. 

ऐसे लिया शादी का फैसला

इसके बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया, और सफायर अपने परिवार के साथ भारत आकर आनंद से शादी कर ली. गांव में धूमधाम से दोनों ने सात फेरे लिए, और शादी पूरे गांव के समर्थन से हुई.

दोनों के बीच करीब 6 सालों से हैं रिश्ता

आनंद कुमार ने बताया कि वह सफायर सेंगर के साथ पिछले 6 सालों से रिश्ते में हैं. आनंद 10 साल पहले अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने होटल मैनेजमेंट किया और शेफ के रूप में काम शुरू किया. वहां सफायर से उनकी मुलाकात हुई. अब उनके पास अपना रेस्टोरेंट है, जिसे दोनों ने मिलकर खोला है. 

सफायर को आती है थोड़ी-बहुत हिंदी

आनंद ने यह भी बताया कि सफायर को थोड़ी बहुत हिंदी आती है, जो उन्होंने पिछले 6 सालों में सिखाई है. सफायर रथ पर सवार होकर बारात लेकर आई थी. 16 जनवरी को सफायर अपने भाई-बहन के साथ भारत आई थीं. 

Trending news