अरे ये क्या...? सड़क पर दौड़ता ट्रक, सूखी घास लदी और पीछे जलती हुई आग, वीडियो देख हैरान हो गए लोग
Advertisement
trendingNow12618591

अरे ये क्या...? सड़क पर दौड़ता ट्रक, सूखी घास लदी और पीछे जलती हुई आग, वीडियो देख हैरान हो गए लोग

Trending video: हाल ही में एक वायरल वीडियो में एक ट्रक ग्रामीण इलाके से गुजरता हुआ दिख रहा है, जिसकी हालत देखकर हर कोई हैरान है. ट्रक के ऊपर सूखी घास लदी हुई है, जिसमें आग लगी हुई है। यह नजारा इतना खतरनाक है  कि कोई भी ट्रक के रास्ते में आने की हिम्मत नहीं कर रहा है. 

अरे ये क्या...? सड़क पर दौड़ता ट्रक, सूखी घास लदी और पीछे जलती हुई आग, वीडियो देख हैरान हो गए लोग

Viral Video: ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के क्लाइमैक्स फाइट सीन के दौरान जब बी-प्राक का गाना ‘सारी दुनिया जला देंगे!’ बजता है, तो हर कोई इसे महसूस करता है. गाने की धुन और बोल इतने दमदार हैं कि आप कल्पना करने लगते हैं कि सच में कोई दुनिया जलाने निकला है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है. एक ट्रक के पीछे आग लगी हुई है और ऐसा लग रहा है जैसे वो सारी दुनिया जलाने निकल पड़ा हो. जिसने भी ये वीडियो देखा, वो हैरान रह गया.

ये भी पढ़ें: बाप रे! ये तो चमत्कार है...13वीं मंजिल की बालकनी से गिरा मासूम फिर भी बच गई जान; मगर कैसे?
 

सड़क पर दौड़ता ट्रक

इंस्टाग्राम अकाउंट @indianhardclips पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक ट्रक किसी गांव के इलाके से गुजरता हुआ देखा जा सकता है. इस ट्रक की हालत देखकर लोग दंग रह गए हैं. ट्रक पर सूखी घास लदी हुई है, जिसमें आग लग चुकी है और वो पूरी तरह जलती हुई नजर आ रही है. इस डरावने नजारे को देखकर कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा.

आग का गोला बना ट्रक 

इस वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रक तेज रफ्तार से सड़क पर गुजर रहा है. जैसे ही ट्रक आगे बढ़ता है, उसका नजारा और भी खतरनाक हो जाता है. ट्रक के ऊपर लदी सूखी घास में लगी आग की लपटें हवा में उड़ रही हैं जो बेहद डरावनी लग रही हैं. ट्रक एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहा है और सड़क पर आते-जाते लोग हैरान होकर वहीं रुककर इस नजारे को देख रहे हैं. आग की तेज़ी और ट्रक की रफ्तार ने इसे और भी खतरनाक बना दिया है.

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

इस वीडियो को चार दिन पहले शेयर किया गया, जिसे अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा सकता है. जबकि, 1 लाख 79 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "दिल्ली में यही हाल होता है जब एक्यूआई डबल डिजिट में गिर जाता है." वहीं, दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "भगवान हनुमान जब लंका गए होंगे, तब शायद ऐसा ही नजारा रहा होगा." किसी ने इसे हॉलीवुड फिल्म "घोस्ट राइडर" का देसी वर्जन बताया, तो एक अन्य ने लिखा, "सारी दुनिया जला देंगे गाने को इस ट्रक ने सच कर दिखाया." इस तरह, वीडियो ने लोगों को हैरान करने के साथ-साथ हंसा भी दिया.

Trending news