Snake Mongoose Fight Video : सांप-नेवले की लड़ाई देखने को लोगों ने लगाया जाम, Video देख रह जाएंगे दंग?
Advertisement
trendingNow12615791

Snake Mongoose Fight Video : सांप-नेवले की लड़ाई देखने को लोगों ने लगाया जाम, Video देख रह जाएंगे दंग?

Snake Mongoose Fight Video : सांप और नेवला एक-दूसरे के दुश्मन होते हैं, और इनके बीच होने वाली लड़ाई में हमेशा एक की जान जाती है. खासकर सांप नेवले के मुकाबले कमजोर होता है. लोग इनकी भिड़ंत को देखना पसंद करते हैं और जानना चाहते हैं कि इस संघर्ष में कौन जीतता है.

Snake Mongoose Fight Video

Snake Mongoose Fight Video : सांप और नेवला एक-दूसरे के कट्टर शत्रु होते हैं. जब ये दोनों एक साथ होते हैं, तो यह तय होता है कि इनमें से एक की जान जरूर जाएगी. खासकर सांप, जो नेवले के सामने ज्यादा कमजोर साबित होता है. ऐसे में, जब कहीं इनकी भिड़ंत होती है, तो लोग पूरी तरह से इस संघर्ष को देखने में जुट जाते हैं और जानना चाहते हैं कि आखिरकार कौन जीतता है. 

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर सांप और नेवला की जोरदार लड़ाई हो रही है. यह दृश्य देखने के लिए सड़क पर जाम लग जाता है और अब तक यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है.

सड़क पर शुरू हुई सांप-नेवले की लड़ाई

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर सांप और नेवला के बीच युद्ध हो रहा है. दोनों के संघर्ष को देखने के लिए राहगीर अपना काम छोड़कर वहीं रुक जाते हैं, जिसके कारण सड़क पर भारी जाम लग जाता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल, कार, ट्रक और पैदल चलने वाले लोग भी रुककर इस लड़ाई को देख रहे हैं. यह लड़ाई लगभग 10 सेकंड तक जारी रहती है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से भिड़ते तो हैं, लेकिन इतनी भीड़ देखकर नेवला मौका देखकर वहां से भागने की फिराक में रहता है.

सांप दिखा ज्यादा आक्रामक

लेकिन बीच-बीच में नेवला को सांप से अपनी पुरानी दुश्मनी याद आ जाती है, और वह बार-बार सांप के फन पर हमला करने की कोशिश करता है. इस 10 सेकंड की क्लिप में अंत में नेवला सड़क के दूसरी ओर जाता हुआ दिखाई देता है, जबकि सांप अपनी जगह पर खड़ा रहता है और बिल्कुल भी नहीं हिलता, और वीडियो यहीं समाप्त हो जाता है.

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @wilda_nimalpower नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, "नेवला सड़क पर सांप से लड़ रहा है." इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 29 लाख बार देखा जा चुका है और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर काफी टिप्पणियाँ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तमाशा देखना हमारी आदत है, दोनों को अलग भी किया जा सकता था, वीडियो बनाना जरूरी था?" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "इन जीवों को अलग कर देना चाहिए था, क्योंकि ये कलयुग में विलुप्त हो रहे हैं, और कोई भी पुण्य नहीं कमा रहा है, सब बस खड़े होकर देख रहे हैं."

Trending news