Delhi High Court: अमेरिकी शख्स को दिल्ली HC ने सुनाई अनोखी सजा, कहा- 200 सैनिटाइजर बांटो
Advertisement
trendingNow11281141

Delhi High Court: अमेरिकी शख्स को दिल्ली HC ने सुनाई अनोखी सजा, कहा- 200 सैनिटाइजर बांटो

US Citizen: दिल्ली से शिकागो की यात्रा कर रहे एक अमेरिकी नागरिक के पास से तलाशी के दौरान एक कारतूस मिला. उस शख्स को कोर्ट ने सजा के तौर पर 200 छात्रों के बीच सैनिटाइजर और मच्छर भगाने की दवा बांटने का आदेश दिया.

Delhi High Court: अमेरिकी शख्स को दिल्ली HC ने सुनाई अनोखी सजा, कहा- 200 सैनिटाइजर बांटो

Delhi High Court Decision: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को अनोखी सजा सुनाई है. दिल्ली से शिकागो की यात्रा कर रहे इस अमेरिकी शख्स को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से बिना किसी वैध दस्तावेज के कारतूस बरामद हुआ था. आरोपी को सजा के तौर पर कोर्ट ने 200 छात्रों के बीच सैनिटाइजर और मच्छर भगाने की दवा बांटने का आदेश दिया. आइये आपको बताते हैं कोर्ट द्वारा अमेरिकी शख्स को सुनाए गए इस अनोखे फैसले के बारे में.

  1. अमेरिकी शख्स हुई अनोखी सजा
  2. सैनिटाइजर बांटने का दिया आदेश
  3. भूलवश कारतूस रखना पड़ा भारी

FIR हुई रद्द

अवैध रूप से कारतूस बरामद होने पर अमेरिकी नागरिक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए FIR दर्ज हुई थी. आरोपी ने कोर्ट को बताया कि एक कारतूस भूलवश उसके साथ आ गई. जिसके बाद न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने अपने आदेश में कहा कि व्यक्ति की इस चूक से पुलिस का किमती समय बर्बाद हुआ. इसलिए अब उन्हें समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहिए. कोर्ट ने सजा सुनाते हुए FIR भी रद्द कर दी है.

बांटना होगा सैनिटाइजर और मच्छर भगाने की दवा

कोर्ट ने अमेरिकी शख्स को कम से कम 200 छात्रों वाले सरकारी या नगरपालिका स्कूल में सैनिटाइजर और मच्छर भगाने की दवा बांटने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि लोक अभियोजक द्वारा जांच अधिकारी के परामर्श से स्कूल की पहचान की जाएगी और इसके बाद एक सप्ताह के भीतर किट वितरित की जाए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(इनपुट एजेंसी)

Trending news