Vase: साधारण से बर्तन को 74 करोड़ में बेच दिया, कुछ ऐसा किया कि बोली लगाने वालों की लाइन लग गई
Advertisement
trendingNow11606161

Vase: साधारण से बर्तन को 74 करोड़ में बेच दिया, कुछ ऐसा किया कि बोली लगाने वालों की लाइन लग गई

Old Pot: शख्स के दिमाग के यह आइडिया तब आया जब वह अपने घर के कुछ सामानों को बाजार लेकर पहुंचा. इस दौरान उसके घर से कई चीजें मिलीं और इसमें एक पुराना फूलदान जैसा दिखने वाला बर्तन भी था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि इसकी इतनी तगड़ी कीमत लग गई जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. 

Vase: साधारण से बर्तन को 74 करोड़ में बेच दिया, कुछ ऐसा किया कि बोली लगाने वालों की लाइन लग गई

Auction Of Vase: बाजार में जब हम पुरानी चीजों को बेचने जाते हैं तो उसको शायद उसके आधे-पौने दाम पर बेचकर आ जाते हैं. लेकिन सोचिए कि कोई शख्स एक सामान्य से दिखने वाले पुराने बर्तन को 74 करोड़ में बेच दे तो यह शायद बहुत ही आश्चर्यजनक बात होगी. एक शख्स ने कमाल करते हुए पिछले दिनों कुछ ऐसा किया कि उसके घर में रखा एक चाइनीज फूलदान 74 करोड़ रुपए में बिक गया. इसके बाद तो यह शख्स मालामाल हो गया.

दिमाग में एक आइडिया आ गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कुछ पुराना है लेकिन हाल ही में इस बर्तन की तस्वीर किसी ने शेयर की तो यह कहानी फिर चर्चा में आ गई. बताया गया कि मामला फ्रांस का है. यहां का एक शख्स अपने घर के कुछ सामानों को बाजार लेकर पहुंचा. उसके घर में एक पुराना बर्तन था जो फूलदान जैसा था. यह चीन का बना हुआ था. इस फूलदान में नक्काशी बानी हुई थी जिसे लोग देखने लगे तो इसके दिमाग में वहीं से आइडिया आ गया. 

बकायदा नीलामी करवाई गई.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बाजार में पहुंचते ही इस शख्स ने अफवाह उड़ा दी कि यह फूलदान मध्यकालीन युग का है. लंबी गर्दन वाली सुराही जैसे इस फूलदान में ड्रैगन और बादलों की नक्काशी बनी थी. इसके बाद तो लोग इसे खरीदने के लिए आगे आने लगे और फिर इसकी बकायदा नीलामी करवाई गई. तीन से चार सौ लोगों ने इस फूलदान को खरीदना चाहा, जो इसे 18वीं सदी का समझ रहे थे. आखिरकार यह फूलदान बेचा गया.

74 करोड़ तक पहुंच गई कीमत
बताया गया कि इसे एक चीन के रहने वाले शख्स ने वहां से खरीदा. इस फूलदान की कीमत डेढ़ लाख रुपये से लगाई गई, लेकिन यह खिंचते-खिंचते 74 करोड़ तक पहुंच गई और इसी कीमत पर इस शख्स ने इसे खरीदा है. शायद उसको भी फूलदान की सच्चाई खरीदने के बाद ही पता चली होगी. बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ पुरानी है और शख्स ने बेईमानी से काफी पैसे बना लिए.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news